1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बिन लादेन के परिवार को सऊदी अरब भेजा

२७ अप्रैल २०१२

पाकिस्तान ने ओसामा बिन लादेन की तीन पत्नियों सहित पूरे परिवार को सऊदी अरब भेज दिया है. मंगलवार को कैद खत्म होने के बाद उन्हें शुक्रवार को पाकिस्तान से रवाना किया गया.

https://p.dw.com/p/14lhd
अमल अहमद अल सदाह का पासपोर्टतस्वीर: picture-alliance/dpa

पाकिस्तान में अवैध रूप से आने और रहने के आरोप में पूर्व अल कायदा प्रमुख ओसामा बिन लादेन की पत्नियों और बड़ी बेटियों 45 दिन हिरासत में रखा गया. वे 10 महीने कैद भुगत चुके हैं.

बिन लादेन के 12 सदस्यों वाले के परिवार में आठ बच्चे और एक नाती शामिल है. हालांकि पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने कहा कि बिन लादेन परिवार के 14 लोगों को पाकिस्तान से निकालने के आदेश दिए गए है. गुरुवार को आधी रात के करीब मिनी बस से परिवार को ले जाया गया, इसके बाद इस्लामाबाद एयरपोर्ट से इन सभी को विशेष विमान से सुबह दो बजे सऊदी अरब के राजधानी जेद्दाह भेज दिया गया. इस्लामाबाद में यमन के दूत अब्दो अली अब्दुलरहमान ने कहा, "प्लेन में सवार होकर अमल और (उनके भाई) जकारिया अल सादेह और बाकी परिवार जेद्दाह की ओर बढ़ गया है."

एक साल तक चला यह मामला अब खत्म हो गया है. वहीं पाकिस्तान के गृह मंत्रालय ने कहा कि ओसामा बिन लादेन के 14 सदस्यों को देश निकाला दिया गया था, "परिवार को एक गेस्ट हाउस में सुरक्षित रखा गया. वो जहां चाहते थे उस देश में उन्हें भेज दिया गया है."

कैद खत्म होने के बाद ही परिवार को देश के निकाल दिया जाना था लेकिन कानूनी औपचारिकताओं में हुई देर के कारण वे पाकिस्तान में ही थे. ऐसी भी अटकलें थी कि सऊदी अरब उन्हें अपने यहां नहीं आने देना चाहता.

बिन लादेन परिवार के वकील आतिफ अली खान ने पिछले हफ्ते कहा कि लादेन की यमनी पत्नी अमल अब्दुलफतेह और उसके पांच बच्चों को सऊदी के बाद यमन भेज दिया जाएगा.

9/11 के हमलों के बाद अफगानिस्तान से पाकिस्तान भागे बिन लादेन का परिवार काफी समय पाकिस्तान में इधर उधर रहा और फिर 2005 के आस पास एबटाबाद के पांच मंजिला इमारत में रहने लगा.

ओसामा की सबसे युवा पत्नी 30 साल की अब्दुलफतेह ने पाकिस्तानी अधिकारियों को बताया कि ओसामा पाकिस्तान में छिपे होने के दौरान चार बच्चों का बाप बना.

एएम / ओएसजे (एएफपी,रॉयटर्स)