1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीवियों से पिटता रहा जेम्स बांड

१३ सितम्बर २०१२

असल जिंदगी और पर्दे की जिंदगी में कितना फर्क होता है. पलक झपकते ही सैकडों दुश्मनों का खात्मा करने वाले और कई लोगों की जान बचाने वाले जेम्स बांड की हालत ये थी कि वो खुद को नहीं बचा पा रहा था.

https://p.dw.com/p/167mf
तस्वीर: Getty Images

जेम्स बांड की भूमिका निभाने की वजह से मशहूर हुए अभिनेता रोजर मूर ने खुलासा किया है कि वह घरेलू हिंसा का शिकार हो चुके हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी पहली दो पत्नियों ने उन्हें प्रताड़ित किया. 84 साल के ब्रिटिश अभिनेता के मुताबिक शुरुआत की दोनों शादियां उनके लिए अभिशाप से कम नहीं थीं. मूर का आरोप है कि उनकी पहली दो पत्नियों डूर्न फॉन श्टेन और डोरोथी स्कीवर्य ने उनके साथ मार पीट की.

मूर ने ये बातें एक टेलीविजन इंटरव्यू के दौरान बताई है. बकौल मूर श्टेन ने एक बार उनके ऊपर चाय की केतली फेंक दी और वह खरोंच मार मार कर उन्हें घायल कर दिया करती थी. श्टेन और मूर की शादी तब हुई थी जब मूर 19 साल के थे. मूर का कहना है, "जब मेरी मां मुझे देखने जाती, तो वह हैरान रह जाती क्योंकि मेरे चेहरे पर हर बार नये घाव होते थे. एक बार तो उसने उस डॉक्टर पर भी हमला कर दिया जो मेरा इलाज करने आया था."

Roger Moore als James Bond
पत्नियों से पिटते रहे रोजर मूरतस्वीर: picture-alliance/dpa

मूर ने चार शादियां की हैं. पहली पत्नी के साथ मूर का 1953 में तलाक हो गया. इसके बाद उन्होंने स्कीवर्य के साथ शादी कर ली. दूसरी पत्नी के बारे में मूर का कहना है कि वह बहुत गुस्सैल थी. मूर के मुताबिक एक बार उसने गितार से उनके सिर पर हमला कर दिया. मूर की दूसरी शादी 1968 तक चली.

इसके बाद उन्होंने इटली की अभिनेत्री लुइसा माटियोली के साथ तीसरी शादी की. इस शादी से मूर को तीन बच्चे हुए लेकिन ये शादी भी 1996 में टूट गई. इसके बाद मूर ने 2002 में 71 साल की सोशलाइट क्रिस्टीना थोल्सट्रुप से शादी की.

वीडी/एजेए (एएफपी)