1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बीवी से डरता हूं: अक्षय कुमार

३ जनवरी २०१२

अक्षय कुमार ने करियर की शुरुआत में कई एक्शन फिल्में कीं. बाद में वे दर्शकों को हंसाने में जुट गए. अब दर्शक उनकी हास्य फिल्मों से उब गए हैं तो एक बार फिर उन्होंने एक्शन का साथ पकड़ा है. पेश है अक्षय कुमार से एक मुलाकातः

https://p.dw.com/p/13dBE
तस्वीर: AP

कॉमेडी से एक्शन फिल्मों की ओर वापसी. क्या लगातार पिट रही फिल्मों से निपटने के लिए यह रणनीति बनाई है?

मैं कभी कोई योजना नहीं बनाता हूं. मुझमें ‍इतना दिमाग भी नहीं है. मैं तो सुबह उठता हूं. काम पर जाता हूं और रात को घर लौटता हूं.

आपकी खिलाड़ी सीरिज की कई फिल्में हिट हुई थीं. फिर आपने वैसी फिल्में करना बंद क्यों कर दी?

इसीलिए तो वर्षों बाद रॉडी राठौर नामक एक्शन फिल्म कर रहा हूं. पचास का होने के पहले कुछ एक्शन फिल्में करना चाहता हूं.

सोनिक चैनल का ब्रांड एम्बेसेडर बनने की वजह?

मुझे यह विचार अच्छा लगा कि यह चैनल यंग एडल्ट्स के लिए कार्यक्रम दिखाएगा. वाकई में इस उम्र के लोगों के लिए अच्छा मनोरंजन उपलब्ध नहीं है. मैं चाहता हूं कि मेरा बेटा भी यह चैनल देखे क्योंकि एक्शन और एडवेंचर आधारित इसके कार्यक्रम होंगे. मुझे एडवेंचर और स्पोर्ट्स बहुत पसंद है. मैं युवाओं से कहना चाहूंगा कि वे दिन में कुछ घंटे मैदान में बिताया करें.

Schauspieler Akshay Kumar
तस्वीर: AP

खेलों के लिए आप क्या कर रहे हैं?

मैं हर वर्ष अक्तूबर में मार्शल आर्ट का तीन दिनों का टूर्नामेंट करवाता हूं. देश भर के खिलाड़ी आते हैं, जिनके ठहरने और खाने का जिम्मा मैं उठाता हूं. जो अच्छा करते हैं उन्हें मैं विशेष ट्रेनिंग के लिए जापान भेजता हूं. हाल ही में मैंने स्पीडी सिंह नाम की फिल्म बनाई, जिसका केंद्र आइस हॉकी था. भारत में इस खेल के बारे में लोग ज्यादा नहीं जानते है, इसलिए यह फिल्म यहां कम चली, लेकिन उत्तरी अमेरिका में इसने जबरदस्त बिजनेस किया.

सुना है कि आपने अपनी फिल्मों के सारे स्टंट खुद किए हैं?

जी हां, मैंने कभी डुप्लिकेट का इस्तेमाल नहीं किया. हवाई जहाज के ऊपर खड़े होकर भी मैंने स्टंट्स किए हैं. मेरी फिटनेस के कारण यह सब संभव हो पाया है. मैं हमेशा सकारात्मक सोचता हूं. मेरे घर पर ही जिम है, जिसमें कोई सीढ़ी नहीं है. ऊपर जाना हो तो लटकी हुई रस्सियों का उपयोग करना पड़ता है. मेरे जिम को श्रेष्ठ जिम का अवॉर्ड भी मिल चुका है.

क्या आप कोई एक्शन फिल्म निर्देशित करना चाहेंगे?

जी नहीं, निर्देशन करना मेरे बस की बात नहीं.

आपकी पसंदीदा एक्शन फिल्म?

इप मैन.

खतरों से खेलना आपको पसंद है. क्या आपको भी डर लगता है?

मैं अपनी बीवी से डरता हूं. सभी डरते हैं.

इंटरव्यूः समय ताम्रकर (वेबदुनिया)

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें