1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बोर हुए बाबू बने फ्रांस के फनकार

२२ सितम्बर २०११

खेल खेल में कितने बड़े पैमाने पर कोई नायाब चलन परवान चढ़ जाता है इसकी मिसाल है पैरिस में आजकल मशहूर पोस्ट इट नोट्स वार. पोस्ट इट नोट्स यानी वो छोटे छोटे कागज जो दफ्तर में अकसर जरूरी बातें याद रखने में आपकी मदद करते हैं.

https://p.dw.com/p/12ecH
तस्वीर: picture alliance/dpa

आपके मेज या कंप्यूटर की स्क्रीन के कोने पर चिपके इन कागजों के सहारे ही बहुत से लोग भागदौड़ और तनाव के बीच अपने सभी कामों को याद रख पाते हैं. अकसर अलग अलग रंगों में मिलने वाले इन कागजों से ही पैरिस में दफ्तरों की खिड़कियों पर नायाब कलाकृतियां रूप ले रही हैं.

शायद इस चलन की शुरुआत दफ्तर में ऊबते लोगों ने की, लेकिन गर्मी के मौसम में देखते ही देखते हर तरफ रंग बिरंगे पोस्ट इट नोट्स आर्ट के शानदार नमूने दिखने लगे. सिर्फ दिखे ही नहीं, बल्कि कई जगह तो एक दूसरे को पीछे छोड़ने की होड़ भी चल निकली. इसीलिए इसे पोस्ट इट नोट्स वार यानी लड़ाई का नाम दिया गया.

Post-it Krieg in Frankreich und anderen Ländern Flash-Galerie
तस्वीर: picture-alliance/dpa

अब तो पोस्ट इट नोट्स वार के नतीजे में मशूहर कंप्यूटर गेम के किरदार सुपर मारियो और पैक मैन की बड़ी बड़ी आकृतियां दिखने लगी हैं. इन्हें दफ्तर में काम करने वाले लोगों ने हजारों रंग बिरंगे नोट्स लगा कर तैयार किया है. इस तरह की दूसरी आकृतियों में कॉमिक किरदार एस्टरिक्स और ओबेलिक्स के अलावा मर्लिन मुनरो की भी बड़ी बड़ी तस्वीरें दफ्तरों की खिड़कियों पर देखी जा सकती हैं.

होड़ इस कदर मची है कि अलग अलग कंपनी के लोगों ने अपनी गर्मियां सबसे बड़ी और सबसे प्रभावशाली पोस्ट इट कलाकृतियां बनाने में बिताईं, ताकि सामने वाले दफ्तर की खिड़कियों पर बनाई गई कलाकृति का जवाब दे सकें.

Post-it Krieg in Frankreich und anderen Ländern Flash-Galerie
तस्वीर: http://www.postitwar.com

ईंट का जवाब पत्थर

पोस्ट इट नोट्स वार जून में पैरिस के पूर्वी बाहरी इलाके में एक दफ्तर से शुरू हुआ जहां जानी मानी गेमिंग कंपनी उबीसॉफ्ट के कर्मचारियों ने दूसरे ग्रह के किसी प्राणी की एक छोटी की आकृति उकेरी. पास ही बीएनपी परिबास बैंक के आईटी सिस्टम का दफ्तर है और वहां काम करने वालों को उबीसॉफ्ट के लोगों को जवाब देना था. उन्होंने मशहूर गेम स्पेस इनवेडर का सहारा लिया और नोट्स से स्पेसशिप तैयार किया. इस गेम में दूसरे ग्रह से आए प्राणियों को मार गिराया जाता है.

यह होड़ जल्द ही पैरिस के दूसरे इलाकों में भी फैल गई. शहर में कई युद्द के मैदान तैयार हो गए. यहां तक कि कारोबारी इलाके समझे जाने वाले ला डेफाँस और इसी ले मुलीनो में दफ्तरों की खिड़कियों पर पोस्ट इट नोट्स की कलाकृतियां दिख रही हैं. इस इलाके में फ्रांस की बहुत ही टेलीकॉम और मीडिया कंपनियों के दफ्तर हैं.

इसमें हिस्सा लेने वालों का मानना है कि इस कलात्मक गतिविधि का एक सामाजिक उद्देश्य है. उनकी दलील है कि इससे पहले विभिन्न दफ्तरों में काम करने वालों के बीच कोई संपर्क नहीं था, लेकिन जबसे पोस्ट इट वार शुरू हुआ है, तो माहौल पूरी तरह बदल गया है.

Post-it Krieg in Frankreich und anderen Ländern Flash-Galerie
तस्वीर: http://www.postitwar.com

कंपनी को नहीं एतराज

अब तक किसी कंपनी को अपने कर्मचारियों के इस कारनामे पर कोई शिकायत नहीं है. उन्हें इसमें कोई दिक्कत नहीं है कि दफ्तर में लोग वक्त निकाल कर हजारों नोट्स खिड़कियों पर चिपका रहे हैं. एक फ्रेंच मैनेजर का कहना है, "लोग उसी तरह मेहनत से काम कर रहे हैं. सच कहूं तो इसका फायदा हो रहा है कि उन्हें कुछ देर अपने कंप्यूटर स्क्रीन से दूर रहने का मौका मिल रहा है और वे आजादी से अपनी पसंद का काम कर पा रहे हैं"

कुछ कंपनियों के सीईओ तो अपने कर्मचारियों की बनाई कलाकृतियों को संजो कर रखने की भी योजना बना रहे हैं. उन्होंने बड़े बड़े कागजों पर उतारा जा रहा है.

रिपोर्ट: डीपीए/ए कुमार

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी