1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ब्लाटर पर फिर रिश्वत देने का आरोप

३० दिसम्बर २०११

अंतरराष्ट्रीय फुटबॉल फेडरेशन फीफा ने कहा है कि उन्हें पूर्व उपाध्यक्ष जैक वार्नर की ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली है कि अध्यक्ष पद पर जेप ब्लाटर के समर्थन के बदले उन्हें एक डॉलर में वर्ल्ड कप के प्रसारण अधिकार मिले.

https://p.dw.com/p/13by8
वार्नरतस्वीर: picture-alliance/dpa

जैक वार्नर ने फीफा प्रमुख जेप ब्लाटर पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं और कहा है कि उन्हें वोट देने के बदले वर्ल्ड कप के टीवी प्रसारण अधिकार मिले. जैक वार्नर ने एक बयान जारी कर कहा है कि उन्हें 1998, 2002 और 2006 में वर्ल्ड कप के प्रसारण अधिकार ब्लैटर को उन सालों में हुए अध्यक्ष के चुनावों में समर्थन देने के बदले मिले. उन्होंने कहा कि ब्लैटर को वोट देने के बदले उन्हें सिर्फ एक डॉलर में प्रसारण अधिकार दिया गया. फुटबॉल वर्ल्ड कप का टीवी प्रसारण दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला कार्यक्रम माना जाता है, जिसमें अरबों अरब के विज्ञापन मिलते हैं.

Fußball FIFA Mohamed Bin Hammam
हम्मामतस्वीर: AP

वार्नर ने यह भी कहा है कि उन्हें बहुत कम फीस के बदले एक कैरिबियन खेल संघ के जरिए 2010 और 2014 के वर्ल्ड कप के लिए भी प्रसारण अधिकार मिला है. इस भ्रष्टाचार कांड में खुद को पाक साफ करने की कोशिश करते हुए वार्नर ने कहा कि प्रसारण अधिकारों को बेचने से प्राप्त धन का इस्तेमाल उनके देश त्रिनिडाड और टोबैगो तथा कैरिबियाई देशों में फुटबॉल के विकास पर किया गया. फीफा ने कहा है कि उसे वार्नर के आरोपों के बारे में मीडिया से पता चला है और उस पर विचार करेगा, लेकिन यह अगले महीने से पहले नहीं होगा.

Fußball FIFA Präsident Sepp Blatter
ब्लाटरतस्वीर: AP

2011 में फीफा के चुनाव अभियान के दौरान जैक वार्नर को भ्रष्टाचार के आरोपों के बाद सस्पेंड कर दिया गया था. फीफा के अंतिम फैसले से पहले ही उन्होंने फुटबॉल से संबंधित सभी पदों से इस्तीफा दे दिया. वार्नर पर एक ऐसी बैठक के आयोजन का आरोप लगाया गया था जिसमें ब्लैटर के विरोधी उम्मीदवार कतर के मोहम्मद बिन हम्माम ने कैरिबियन फुटबॉल अधिकारियों को कथित तौर पर उन्हें वोट देने के लिए पैसे दिए. फीफा ने बिन हम्माम पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया है. उन्होंने और वार्नर ने अपने निर्दोष होने की बात कही थी.

वार्नर ने अब कहा है कि उन्होंने और बिन हम्माम ने 1998 में स्वीडन के लेनर्ट योहानसन के खिलाफ जेप ब्लैटर की जीत और बाद के चुनावों में फीफा प्रमुख बने रहने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. जून 2011 में फिर से चुने जाने के बाद ब्लैटर ने संस्था में और अधिक पारदर्शिता लाने का वायदा किया है.

रिपोर्ट: डीपीए/महेश झा

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें