1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मदर्स डे पर ममता से भीगा बॉलीवुड

९ मई २०११

रविवार 8 मई को पूरी दुनिया मां की ममता से भीगी हुई थी. मदर्स डे के मौके पर बॉलीवुड में ममतामयी लहर नजर आई. हर छोटे बड़े सितारे ने अपने अपने तरीके से मदर्स डे मनाया.

https://p.dw.com/p/11BoA
Bollywood actress Diya Mirza performing at Bollywood Carnival in Lucknow. Die indische Bollywoodschauspielerin Diya Mirza performt auf der Bühne im indischen Lucknow in Uttar Pradesh.
दीया मिर्जातस्वीर: UNI

एक्टर विवेक ओबेराय ने ट्विटर पर लिखा, "हर मां को मदर्स डे मुबारक. यह साल का ऐसा दिन है जब हम अपनी मां को बता सकते हैं कि हम उनसे कितना प्यार करते हैं. पर असल में तो हमें उनका हर दिन शुक्रगुजार होना चाहिए. ईश्वर हर जगह नहीं हो सकता इसलिए उसने मां बनाई. तुम्हारे प्यार, मार्गदर्शन, समझ और ताकत के लिए...मां तुम्हें बहुत सा प्यार."

एक्ट्रेस बिपाशा बसु ने अपनी मां को सुपरवुमन बताते हुए उन्हें बधाई दी. उन्होंने लिखा, "मेरी मां! सुपरवुमन! हमारी जिंदगी में सबसे निस्वार्थ शख्सियत को सम्मान. न सिर्फ एक दिन...बल्कि हर रोज."

Bollywood actoress Bipasa Basu (aka Bipasha Basu) launching Kohler's showerheads range in New Delhi on Saturday. 7.8.2010. Die indische Bollywoodschauspielerin Bipasha Basu bei einer Veranstaltung in Neu Delhi am 7.8.2010
बिपाशा बसुतस्वीर: UNI

फिल्मकार मधुर भंडारकर ने ट्विटर पर कहा, "हम धर्म और ध्यान के बिना रह सकते हैं लेकिन स्नेह के बिना नहीं. हैपी मदर्स डे."

लारा दत्ता ने भी दुनिया की हर मां को बधाई दी. उन्होंने कहा, "मेरी और दुनिया की सभी मांओं को...आपका आज का और हरेक दिन प्यार से भरा रहे."

एक्टर शाहिद कपूर ने ट्विटर पर लिखा, "आप सभी को मदर्स डे मुबारक. यह सबसे पवित्र रिश्ता है. मां, तुम्हें प्यार."

एक्ट्रेस दीया मिर्जा ने लिखा, "जब भी मैं सोचती हूं कि मेरी मां क्या है और क्या क्या करती है, हमेशा मुझे हैरत होती है कि मैं कभी उन जैसी अच्छी मां बन पाऊंगी या नहीं...मेरी मां सबसे अच्छी हैं."

एक्टर रितेश देशमुख ने बहुत कम शब्दों में सब कुछ कहने की कोशिश की. उन्होंने लिखा, "मां तुझे सलाम."

फिल्मकार राम गोपाल वर्मा ने मदर्स डे पर एक नए पहलू से बात की. उन्होंने लिखा, "मैं सोचता हूं कि हमारी मांओं के बारे में हमारे पिताओं को क्या कहना है."

रिपोर्टः पीटीआई/वी कुमार

संपादनः उभ

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें