1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माउंट लोट्से पर भारत का पहला पर्वतारोही

२० मई २०११

17 साल से कम उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ जाने वाले अर्जुन वाजपेयी माउंड लोट्से पर पहुंचने वाले पहले भारतीय पर्वतारोही बन गए हैं. माउंट लोट्से दुनिया की चौथी सबसे ऊंची पर्वत चोटी है.

https://p.dw.com/p/11KBC
तस्वीर: Zdravko Dejanovic

अर्जुन वाजपेयी की मां प्रिया वाजपेयी ने जानकारी दी कि वह गुरुवार को 8,516 मीटर की ऊंचाई वाले लोट्से पर्वत पर दो नेपाली शेरपा गाइड्स के साथ पहुंच गया. अर्जुन नई दिल्ली के नोएडा में रेयान इंटरनेशनल स्कूल में 12वीं कक्षा का छात्र है. अर्जुन 17 साल से कम उम्र में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाले सबसे युवा भारतीय बन चुके हैं. 22 मई 2010 को उन्होंने माउंट एवरेस्ट की चोटी पर कदम रखा.

पिछले सप्ताह खराब मौसम के कारण अर्जुन चढ़ाई नहीं कर पाए. माउंट एवरेस्ट, के2 और कंचनजंघा के बाद माउंट लोट्से दुनिया का चौथा सबसे ऊंचा पर्वत है और इस पर अभी तक कोई भारतीय अकेला नहीं पहुंचा था.

अब ठंड के मौसम में अर्जुन दक्षिणी ध्रुव की यात्रा करना चाहते हैं. पिछले साल माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने का खर्च 35,000 डॉलर लगा था जिसके लिए स्पॉन्सर मिलना मुश्किल था लेकिन उस चढ़ाई से मिली लोकप्रियता के कारण इस बार स्पॉन्सर मिलना अर्जुन के लिए आसान हो गया. उनके स्कूल रेयान इंटरनेशनल, आदित्य बिड़ला ग्रुप और शिववाणी ग्रुप ने उनके पर्वतारोहण को संभव बनाया.

अर्जुन के सामने दक्षिणी ध्रुव की यात्रा के अलावा एक और सपना है के2 और नंगा पर्वत पर चढ़ना और मुश्किल चढ़ाई वाले के2 पर भारत का झंडा फहराना.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः ए जमाल