1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैर्केल के दौरे के साथ सेबिट कंप्यूटर मेले की शुरुआत

१ मार्च २०११

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल ने कंप्यूटर मेले सेबिट का उदघाटन करने के बाद मंगलवार को मेले का दौरा किया. तुर्क प्रधान मंत्री एरदोआन उनके साथ थे. तुर्की इस बार मेले का मुख्य अतिथि देश है.

https://p.dw.com/p/10RCj
तुर्क प्रधान मंत्री एरडोगान के साथ अंगेला मैर्केलतस्वीर: dapd

मेले के उदघाटन के दौरान भारी संख्या में सेबिट मेले में आए विदेशी मेहमानों की ओर इशारा करते हुए जर्मन चांसलर ने कहा कि वे बिजनेस वीसा के क्षेत्र में जर्मनी में मौजूद रुकावटों की फिर से समीक्षा के पक्ष में हैं. तुर्की में इस सवाल पर काफी असंतोष है, क्योंकि व्यापारियों को वीसा के लिए कई कई दिनों या हफ्तों तक इंतजार करना पड़ता है. अंगेला मैर्केल ने कहा कि उनकी राय में इस मामले में प्रगति होनी चाहिए. तुर्क प्रधान मंत्री एरदोआन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि तेजी से बदलते एक दौर में तुर्की एक बेहद अहम साझेदार है. जर्मन चांसलर ने ध्यान दिलाया कि मिस्र और ट्यूनिशिया में आए परिवर्तनों के पीछे इंटरनेट की अहम भूमिका रही है.

सेबिट मेला शनिवार तक चलेगा. मेले में प्रस्तुत किए जा रहे नए आविष्कारों पर नजर डालने से स्पष्ट हो जाता है कि कंप्यूटर तकनीक अब उत्पादन के पेचीदे क्षेत्रों के साथ-साथ लाइफ स्टाइल की दुनिया में भी पैर जमा रहा है. मसलन जर्मनी के माक्स प्लांक इंस्टीट्यूट में एक नए सॉफ्टवेयर का ईजाद किया गया है, जिसकी मदद से चेहरे के तीन आयामी तस्वीर के आधार पर उपयुक्त मेक अप की सलाह दी जाती है. इस प्रोग्राम को बनाने वाली क्रिस्टीना शेरबाउम ने कहा कि यह सॉफ्टवेयर इस बात की भी जांच करता है कि कोई महिला सही मेक अप का इस्तेमाल कर रही हैं या नहीं. इसके इंटरफेस सिस्टम के डिजाइनर भारतीय मूल के हिमांशु साइकिया ने कहा कि अभी तक यह सॉफ्टवेयर सिर्फ महिलाओं के लिए तथा रिसर्च के स्तर पर है. लेकिन जल्द ही व्यापारिक स्तर पर इसका उत्पादन शुरू हो जाएगा और महंगे बुटिक के बदले कंप्यूटर के पर्दे पर ही कायदे का मेक अप करना संभव होगा.

सेबिट मेले में इस बार विभिन्न देशों के लगभग 4200 प्रदर्शक आए हैं. आयोजकों को उम्मीद है कि 5 मार्च तक साढ़े तीन लाख से अधिक दर्शक मेले में आएंगे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें