1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूनिफॉर्म विवाद को शिन्हुआ ने ईशनिंदा कहा

१६ जुलाई २०१२

अमेरिका की ओलंपिक टीम के लिए मेड इन चाइना ड्रेस पर मचे बवाल को चीन की सरकारी समाचार एजेंसी ने ईशनिंदा कहा है. शिन्हुआ ने सोमवार को कहा है कि यह विवाद से ओलंपिक की उस भावना के खिलाफ है जो राजनीति को खेल से अलग करती है.

https://p.dw.com/p/15YH4
तस्वीर: dapd

अमेरिका में बेरोजगारी की दर आठ फीसदी से ऊपर चली गई है. ऐसे में लंदन ओलंपिक के लिए खिलाड़ियों की यूनिफॉर्म चीन से मंगवाने पर अमेरिका में बवाल मचा है. छह सांसदों ने तो यहां तक कह दिया है कि वे ऐसा कानून बनाने की सोच रहे है जिसमें अमेरिका को हर मौके के लिए यूनिफॉर्म अपने ही देश में बनवाना जरूरी हो जाएगा. उधर चीन की समाचार एजेंसी शिन्हुआ से प्रसारित एक कमेंटरी में कहा गया है कि यह यकीन करना मुश्किल हो रहा है कि इस मामले में इस तरह का बवाल इतने वरिष्ठ अमेरिकी नेताओं के बयान से मच सकता है.

चीनी भाषा में प्रसारित कमेंटरी में कहा गया है, "ओलंपिक की भावना खेल को पूरी तरह राजनीति से अलग करने की है, लेकिन यह अमेरिकी राजनेता बहुत आगे निकल गए हैं और यूनिफॉर्म पर राजनीति की मुहर लगाने में जुटे हैं. यह छोटी मानसिकता, ओलंपिक की भावना के खिलाफ ईशनिंदा और लापरवाही है."

Olympia London 2012 Missy Franklin
तस्वीर: Getty Images

इसके साथ ही शिन्हुआ में यह भी कहा गया है कि इसमें कोई शक नहीं कि राष्ट्रपति का चुनावी साल होने के कारण यह बवाल उठा है क्योंकि पिछले कई सालों से अमेरिका की ओलंपिक यूनिफॉर्म विदेशों में ही तैयार होती रही है. शिन्हुआ के मुताबिक, "यह मामला लोगों को इतना परेशान इसलिए कर रहा है क्योंकि मेड इन चायना का मसला अमेरिकी चुनाव के सबसे संवेदनशील मसले आउटसोर्सिंग से जुड़ा हुआ है."

इस बीच अमेरिका में डेमोक्रैट पार्टी के नेता रिपब्लिकन उम्मीदवार मिट रोमनी पर हमले कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि एक निजी कंपनी बेन कैपिटल में रोमनी अमेरिकी कर्मचारियों को नौकरी से हटाने और काम को विदेशों से आउटसोर्स कराने के फैसले से जुड़े हुए थे. उधर रोमनी अपनी तरफ से लगातार इस बात की कसमें खा रहे हैं कि वे चीन के साथ कारोबार और मुद्रा के मामले पर सख्ती से पेश आएंगे.

Olympia London 2012 Allyson Felix
तस्वीर: Getty Images

अमेरिका की ओलंपिक कमेटी ने अपने फैसले के बचाव में कहा है कि राल्फ लॉरेन कॉर्प उनके लिए यूनिफॉर्म डिजायन करती है और उन्हें बनवाने का काम भी इसी कंपनी के जिम्मे है. शिन्हुआ का कहना है कि अमेरिका को यह नहीं भूलना चाहिए कि उसके लोगों को चीन में बनी सस्ती चीजों से कितना फायदा होता है. शिन्हुआ ने इस पूरे विवाद को "राजनीतिक ढोंग" से जुड़ा बताया है. चीन में इस तरह की कमेंटरी का आधिकारिक बयान का दर्जा तो नहीं है लेकिन इन्हें महत्वपूर्ण मुद्दों पर चीन सरकार की राय की तरह ही देखा जाता है.

एनआर/ एमजी (रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी