1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरो कप की उल्टी गिनती

९ मई २०१२

यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप एक महीने बाद शुरू होगी. रोड और दूसरे जरूरी ढांचों का काम पूरा न होने की आलोचना के बीच पोलैंड सरकार ने कहा है कि वह चैंपियनशिप कराने के लिए तैयार है.

https://p.dw.com/p/14s1h
तस्वीर: AP

पोलैंड सरकार के प्रवक्ता पावेल ग्रास ने कहा, "हम आयोजन के लिए अच्छी तरह तैयार हैं. 80 फीसदी ढांचागत निवेश पूरा हो चुका है. 20 फीसदी बचा हुआ है और शायद यह पूरा न हो पाए. मतलब सड़कों का हिस्सा." ग्रास ने कहा कि यह बात अहम है कि 16 टीमों में से 13 ने टूर्नामेंट के दौरान पोलैंड में रहने का फैसला किया है.

चैंपियनशिप का आयोजन पोलैंड और यूक्रेन मिल कर कर रहे हैं. यूरो चैंपियनशिप के एक महीने पहले यूक्रेन पर मानवाधिकारों को लेकर दबाव बढ़ रहा है. यूक्रेन में पूर्व प्रधानमंत्री यूलिया टिमोशेंको को पद के कथित दुरुपयोग के लिए जेल की सजा दी गई है. पश्चिमी देश इसे राजनीति प्रेरित सजा मानते हैं और जेल में उनके साथ हो रहे बर्ताव की भारी आलोचना कर रहे है. हाल में यूरोपीय संघ ने भी कहा है कि उसके कमिश्नर यूक्रेन में यूरो 2012 से जुड़े समारोहों में हिस्सा नहीं लेंगे.

जर्मनी में चैंपियनशिप के बहिष्कार की भी बहस हो रही है और पहली बार चैंपियनशिप में भाग लेने वाली टीम के खिलाड़ियों को मानवाधिकारों पर खुलकर बोलने के लिए बढ़ावा दिया जा रहा है. देश के राजनीतिक नेता टूर्नामेंट के दौरान मैच देखने यूक्रेन नहीं जाने की घोषणा कर रहे हैं.

टूर्नामेंट के लिए पोलैंड की तैयारी के बावजूद सड़कों को लेकर समस्या बनी हुई है. सरकार ने टूर्नामेंट के दौरान मैच देखने आने वाले फैंस की सुविधा के लिए नए सड़क बनाने या पुराने की मरम्मत करने का आश्वासन दिया था. पोलैंड के चार शहरों में 8 जून से 1 जुलाई तक मैच खेले जाएंगे.

ग्रास ने कहा, "इस विशाल निर्माण साइट पर जहां अरबों स्लोटी का निवेश किया गया है, बहुत कुछ हो रहा है, लेकिन देरी तो होती ही है." उन्होंने कहा कि अधिकांश फैंस ट्रेन और हवाई जहाज से आएंगे और हवाई अड्डों और रेलवे स्टेशनों को पूरी तरह से आधुनिक बना दिया गया है.

एमजे/एजेए (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी