1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

यूरोप के कुछ हिस्सों में माइनस 40 डिग्री

८ फ़रवरी २०१२

पूर्वी यूरोप के कुछ हिस्सों में भारी बर्फबारी के बीच पारा -40 डिग्री तक पहुंच गया है. कड़कड़ाती ठंड की वजह से कई गांव बाकी की दुनिया से कट गए हैं. बुल्गारिया में सैकड़ों लोग भारी बारिश और बर्फ में फंस गए हैं.

https://p.dw.com/p/13yqG
यूरोप में शीतलहरीतस्वीर: picture-alliance/dpa

बुल्गारिया के अधिकारियों का कहना है कि तुर्की की सीमा पर कापितान अंद्रीवो नाम के गांव पर सर्दी की मार पड़ गई है. भारी बारिश में एक बांध टूट गया है और पूरा गांव ही तबाह हो गया है.

सर्दी की वजह से पूर्वी यूरोप के कुछ हिस्सों में तापमान लगातार गिरता जा रहा है. यहां कई दिनों से सूरज ने दर्शन नहीं दिए हैं और 250 से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है. मौसम अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि तापमान बढ़ने के साथ खतरा भी बढ़ेगा क्योंकि तब जमी हुई बर्फ सूरज की रोशनी से पिछलेगी और कई जगहों पर बाढ़ भी आ सकती है.

रोमानिया में इमरजेंसी विभाग के प्रवक्ता अलीन माजियार ने बताया कि देश के 146 गांव और छोटे शहर बर्फ में ढंक गए हैं और वहां पहुंचने के लिए कोई रास्ता नहीं बचा है.

Kältewelle in Europa Bildergalerie Serbien
सर्बिया में जमी झीलतस्वीर: AP

जम गया सब कुछ

रोमानिया में 174 गांवों की बिजली ठप हो गई है. बुल्गारिया के भी 300 गांवों की बिजली कट गई है. इन जगहों पर सड़क बर्फ से इस तरह ढंक गए हैं कि वहां गाड़ियां नहीं चलाई जा सकती हैं. इसकी वजह से कई सीमा चौकियों को भी बंद कर देना पड़ा है. यूरोप के दूसरे देशों के अलावा बुल्गारिया की सीमा तुर्की से भी लगती है. मौसम विभाग का कहना है कि अभी और तेज बर्फबारी हो सकती है.

बुल्गारिया में जमी हुई बर्फ पिघलने से एक हादसा हो गया. एक छोटे से गांव के पास बना बांध टूट गया और इसकी वजह से चार लोग डूब कर मर गए. 50 लोगों को किसी तरह बचाया जा सका है. पानी की ऊंची लहरों में घिर जाने की वजह से चार कार चालक भी जान गंवा बैठे. बाइसर गांव के इलियान तोदोरोव का कहना है, "यह बहुत डरावना था. हमें चेतावनी दी गई कि सूनामी आ रही है. इसके पांच मिनट के अंदर खतरनाक लहरें हम तक पहुंच गईं. यह तो चमत्कार था कि हम बच गए."

बाइसर का दौरा करने के बाद यूरोपीय आपदा प्रबंधन कमिश्नर क्रिस्टालीना गोर्जीवा का कहना है कि सबसे बुरा दिन तो अभी आना बाकी है. उन्होंने कहा, "अगले दो हफ्ते बेहद मुश्किल होंगे. मौसम गर्म होने के साथ ही बर्फ पिघलेगी. इसकी वजह से स्थिति और खराब हो सकती है."

सर्दी की अति

सर्दी की सबसे ज्यादा मार यूक्रेन में पड़ी है. यहां कम से कम 135 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 15 फरवरी तक तापमान -30 डिग्री से ज्यादा नहीं होगा. लोगों की सुरक्षा के लिए विशेष कदम उठाए जा रहे हैं.

काले सागर पर वार्ना और बुर्गा बंदरगाहों को बंद कर दिया गया है, जबकि रोमानिया में कोंस्टांटा के मुख्य बंदरगाह को भी बंद कर दिया गया है. मंगलवार तक कई छोटे बंदरगाह भी बंद कर दिए गए.

Schneechaos in Rom Italien
इटली में भारी बर्फबारीतस्वीर: Reuters

सर्बिया के अधिकारियों ने बताया कि डैन्यूब और इबार नदियों में जम गई बर्फ को तोड़ने के लिए वे विस्फोटकों का इस्तेमाल करने वाले हैं. उन्होंने बताया कि डैन्यूब नदी में 100 किलोमीटर तक जम गई है और अगर यह अचानक से पिघल गई तो आस पास की आबादी के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकती है. सर्बिया में ठंड से 11 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि राजधानी बेलग्रेड में जमी हुई बर्फ गिरने से एक महिला की मौत हो गई.

अल्बानिया में कोसोवो की सीमा पर बनी झील जम गई है, जिससे एक पनबिजली परियोजना ठप हो गई है. यहां पानी इसी झील से पहुंचाया जाता था. भारी सर्दी की वजह से यूरोपीय देशों में गैस की मांग बढ़ गई है. रूस ने अपनी गैस सप्लाई पर अंकुश लगा दिया है, जिसके बाद इटली आपात की स्थिति में वैकल्पिक व्यवस्था कर रहा है. रूस यूरोप की जरूरत का करीब एक चौथाई गैस सप्लाई करता है.

रिपोर्टः रॉयटर्स/ए जमाल

संपादनः आभा एम