1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

राडिया, बैजल के ठिकानों पर सीबीआई छापा

१५ दिसम्बर २०१०

2जी स्पै्ट्रम घोटाले के मामले में सीबीआई ने नीरा राडिया और ट्राई के पूर्व चेयरमैन प्रदीप बैजल के घर और दफ्तर सहित तमिलनाडु में करीब 27 जगहों पर छापे मारे. सप्ताह भर पहले ए राजा के घर पड़े थे छापे.

https://p.dw.com/p/QYpv
तस्वीर: AP

देश भर में 2जी स्पैक्ट्रम घोटाले के मामले में 34 जगहों पर सीबीआई ने छापे डालने की शुरुआत की है. बुधवार सुबह सीबीआई के डेढ़ सौ अधिकारी तमिलनाडु के 27 और दिल्ली के सात ठिकानों पर पहुंचे और जांच शुरू की. नीरा राडिया और ट्राई के पूर्व चैयरमन बैजल के घर के अलावा पूर्व दूरसंचार मंत्री ए राजा के अकाउंटेंट और ऑडिटरों के घरों पर भी छापे डाले गए.

सीबीआई ने जानकारी दी कि जांच की शुरुआत राडिया के कार्यालय वैष्णवी कॉर्पोरेट कम्युनिकेशन्स, दक्षिणी दिल्ली में उनके फार्म हाउस से की गई.

प्रदीप बैजल 2004 से 2008 तक ट्राई के अध्यक्ष रहे इसके बाद उन्होंने राडिया की एक सहयोगी कंपनी नोएसिस में काम करना शुरु कर दिया था. इस कंपनी का मुख्य कार्य टेलिकॉम विषयों पर सलाह देना था.

एक सप्ताह पहले सीबीआई ने पूर्व संचार मंत्री ए राजा के दिल्ली और तमिलनाडु के ठिकानों पर छापे डाले थे. बुधवार को भी राजा के नजदीकी सहयोगी माने जाने वाले कुछ लोगों के घरों पर सीबीआई के अधिकारी पहुंचे और जांच की.

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी