1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रिबेरी राष्ट्रीय टीम में, बर्ताव के लिए मांगी माफी

२२ मार्च २०११

दक्षिण अफ्रीका में हुए विश्वकप में फ्रांस की शर्मनाक हार के बाद पहली बार राष्ट्रीय टीम में वापस लौटे स्टार खिलाड़ी फ्रांक रिबेरी ने विश्वकप के दौरान और 2010 में अपने व्यवहार के लिए माफी मांगी है.

https://p.dw.com/p/10eu0
तस्वीर: pa / dpa

फ्रांसीसी राष्ट्रीय टीम में वापसी के मौके पर फुटबॉल स्टार ने कहा कि फुटबॉलर के रूप में उनका व्यवहार गलत था. विश्व कप के बाद अपने पहले प्रेस कांफ्रेंस से पहले रिबेरी ने एक बयान पढ़ा जिसमें उन्होंने बताया कि किस तरह 2010 में उनका बर्ताव गलत रहा. उन्होंने कहा, "मैं गलत रास्ते पर चला गया था. मैं खो गया था."

28 वर्षीय रिबेरी का 2009-10 का सीजन इतना बुरा रहा है कि वे उसे अपनी याद से मिटा देना चाहेंगे. इस साल वे एक ओर चोट से जूझते रहे, फिर उनके खिलाफ एक नाबालिग सेक्स वर्कर के साथ सेक्स के आरोप में जांच चल रही है और चैंपियंस लीग फाइनल से बैन रहे.

खिलाड़ी के रूप में उनकी सारी उमम्मीदें दक्षिण अफ्रीका में हुए फुटबॉल विश्वकप से थी. लेकिन वहां वे राजनीति में उलझ गए. ट्रेनर रेमाँ डोमिनेक ने जब स्ट्राइकर निकोला अनेल्का को ससपेंड किया तो रिबेरी खिलाड़ियों के विद्रोह के नेता बन गए. फ्रांस अपने ग्रुप में सबसे नीचे रहा और नॉक आउट दौर के लिए क्वालिफाई नहीं कर पाया. रिबेरी पर तीन मैचों के लिए प्रतिबंध लगा दिया गया.

इस समय बायर्न म्यूनिख के लिए खेल रहे फ्रांसीसी स्टार ने अपने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, "मैंने लोगों को चोट पहुंचाई, उन लोगों को जो मेरे प्यारे हैं, बहुत से दूसरों को मैंने निराश किया, यहां तक कि सदमा पहुंचाया. सारा दोष मेरा है, मैं माफी मांगता हूं."

Flash-Galerie Ramadan in Deutschland
मांगी माफीतस्वीर: picture-alliance/dpa

रिबेरी मे मीडिया पर भी चोट की और कहा, "आपने ऐसी बातें कहीं जिसने मुझे आघात पहुंचाया. मैंने महसूस किया कि यह विद्वेषपूर्ण है, मुझे तंग किया जा रहा है." फ्रांक रिबेरी ने कहा कि वे अब पन्ना पलटना चाहते हैं और पुरानी बातों को भुला देना चाहते हैं. उन्होंने कहा, "फ्रांस की जर्सी हमेशा मेरे दिल में बसती है. मैं फिर से खेल का वह सुख पाना चाहता हूं जो 2006 में जानता था."

फ्रांस 2012 में होने वाले यूरो कप का क्वालिफाइंग मैच 25 मार्च को लक्जेमबर्ग के खिलाफ खेलेगी. फ्रांक रिबेरी ने टीम में फिर से चुने जाने के लिए राष्ट्रीय कोच लौरां ब्लॉं का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि वे उनके भरोसे को वापस चुकाने के लिए प्रतिबद्ध हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी