1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

रियलिटी शो के नाम पर तमाशा न हो: सोनू निगम

२८ फ़रवरी २०११

बॉलीवुड के गायक सोनू निगम ने गायकी के नाम पर तमाशा करने वाले रियलिटी शो को आड़े हाथों लिया. छह साल बाद एक रियलिटी शो के जज बनने वाले सोनू उम्मीद कर रहे हैं कि उनके शो में जजों को झगड़ा या दूसरी तरह की तमाशेबाजी न होगी.

https://p.dw.com/p/10QQG
तस्वीर: UNI

बॉलीवुड के सबसे सुरीले पुरुष गायकों में शुमार सोनू निगम टीवी पर आने वाले म्यूजिक शो पर भरोसा नहीं करते हैं. वह कहते हैं, ''मुझे लगता है कि सभी म्यूजिक शो टीआरपी के चक्कर में कई तरह की तिकड़मबाजी करते हैं. संगीत मेरे लिए एक पवित्र चीज है, मैं इसे नुकसान नहीं पहुंचाना चाहता.''

अब सोनू छह साल बाद संगीत के रियलिटी शो में बतौर जज हिस्सा ले रहे हैं. एक्स फैक्टर नाम के कार्यक्रम में वह जज होंगे. रियलिटी शो में आने के फैसले को लेकर वह कहते हैं, ''शुरू में मुझे लगा कि एक्स फैक्टर भी ऐसा ही करेगा. लेकिन फिर महसूस हुआ कि सोनी चैनल की टीम इसे टेलीविजन का सबसे बड़ा आयोजन बना रही है. मुझे इस पर भरोसा है.''

37 साल के सोनू निगम इससे पहले दो सत्रों में इंडियन आइडल के जज रह चुके हैं. वह स्वीकार करते हैं कि इंडियन आइडल के दौरान बॉलीवुड के संगीतकार अनु मलिक से उनके मतभेद हुए. सोनू कहते हैं, ''मुझे असहमति जताने का पूरा अधिकार है. मैं शो को बिना नकारात्मक बनाए ऐसा करता हूं.''

भारत में गायकी के रियलिटी शो की शुरुआत एक तरह से सोनू निगम के साथ ही हुई. 1995 में वह सारेगामा के मेजबान बने. लेकिन 2011 में सोनू कहते हैं कि वक्त बहुत बदल चुका है, रियल्टी शोज ने गायकी और मार्यदाओं को काफी चोट पहुंचा दी है. उनका दावा है कि एक्स फैक्टर माहौल को एक बार फिर से दुरुस्त करने की कोशिश करेगा. रिपोर्टों के मुताबिक एक्स फैक्टर में निर्देशक संजयलीला भंसाली और संगीतकार सलीम मर्चेंट भी जज होंगे.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें