1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लड़के पहनेंगे लड़कियों के कपड़े

१६ अगस्त २०१२

थाइलैंड की एक प्रमुख यूनिवर्सिटी ने छात्रों को अगले महीने होने वाले डिग्री समारोह में महिलाओं का ड्रेस पहनने की इजाजत दे दी है. जुलाई में ब्रिटेन की ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने भी छात्रों का क्रॉस ड्रेसिंग की अनुमति दी थी.

https://p.dw.com/p/15qYY
तस्वीर: picture alliance/ASIAN NEWS NETWORK

बैंकाक के थमासाट यूनिवर्सिटी के डिप्टी डीन उदोम रातामारित ने लड़कों को लड़कियों के कपड़े और लड़कियों को लड़कों की पोशाक पहनने की अनुमति देने के बारे में बताया, "हम समझते हैं कि यह हमारे लिए सही फैसला है क्योंकि समाज में इस समय इसके लिए खुलापन है." थमासाट यूनिवर्सिटी स्नातक छात्रों को क्लास में दूसरे सेक्स का ड्रेस पहन कर आने की इजाजत देती है. प्रशासन पर इस बात का दबाव था कि वह डिग्री समारोह में उदारवादी ड्रेस नियमों को लागू करे.

Großbritannien Universität Oxford
ऑक्सफोर्डतस्वीर: picture-alliance/ dpa

पिछले साल कम से कम चार छात्रों ने दीक्षांत समारोह में महिलाओं के ड्रेस में भाग लेने की अनुमति मांगी थी लेकिन यूनिवर्सिटी ने उनकी अर्जी ठुकरा दी थी. अब शाही हाउसहोल्ड ब्यूरो के आपत्ति न करने के बाद यूनिवर्सिटी ने इस साल छात्रों को दूसरे सेक्स की ड्रेस पहले की छूट दे दी है. यह ब्यूरो उन सभी समारोहों में तहजीब के मुद्दे तय करता है जिनमें थाइलैंड का शाही परिवार हिस्सा लेता है. 30 अगस्त को होने वाले दीक्षांत समारोह में युवराज महा वजीरलॉन्गकॉर्न शामिल होंगे.

थाइलैंड की बड़ी आबादी बौद्ध धर्म मानती है. वहां ट्रांसवेस्टिट, ट्रांसजेंडर और समलैंगिक लोगों के प्रति लोग अत्यंत उदार हैं. मई में एक ट्रांसजेंडर महिला को नाना प्रांतीय सरकार में काउंसलर पद के लिए चुनाव लड़ने दिया गया. डॉक्टरेट कर चुके और ज्वेलरी का कारोबार करने वाले 30 वर्षीय योनलाडा सुआन्योस ने चुनाव जीत लिया.

इससे पहले छात्रों और प्रोफेसरों के खास गाउन के लिए मशहूर ब्रिटेन की परंपरा वाली ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी ने क्रॉस ड्रेसिंग की अनुमति दे दी. इस महीने से लड़के स्कर्ट और स्टॉकिंग और लड़कियां सूट और सफेद बो पहन सकेंगी. यूनिवर्सिटी काउंसिल ने पुरुष और महिला का संदर्भ हटाकर लिंगभेद को समाप्त कर दिया है.

एमजे/एजेए (डीपीए)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी