1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

लेना के सामने यूरोविजन खिताब बचाने की चुनौती

९ मई २०११

जर्मनी के ड्यूसलडॉर्फ शहर में मंगलवार से यूरोविजन सॉन्ग कॉन्टेस्ट शुरू होने जा रहा है. शनिवार को होने वाले फाइनल की तैयारियां जोर शोर से चल रही हैं. कार्यक्रम के लिए करीब 80 लाख यूरो का खर्चा किया जा रहा है.

https://p.dw.com/p/11CLH
05.2011 DW-TV euromaxx series KW 19 Eurovision

पिछले साल की प्रतियोगिता में जर्मनी की लेना मायर की जीत के साथ ही जर्मनी में एक बार फिर यूरोविजन को लेकर लोगों का दीवानापन बढ़ गया है. इस साल एक बार फिर लेना कॉन्टेस्ट में उतर रही हैं. हालांकि ऐसा माना जा रहा है कि वो नंबर एक की कुर्सी तक नहीं पहुंच पाएंगी.

Eric Saade, Sweden (6) Sweden has four Eurovision victories under its belt, the last one in 1999, but has fared poorly since. The entire nation was in shock after last year's contendant Anna failed to qualify for the finale. But the country famous for its home-grown band ABBA isn't giving up. Eric Saade is planning an unusual performance with the use of many onstage props, including a glass box he plans to smash. RECHTE: "EBU Bildern (All EBU pictures may be used for news-, media- and promotional use in connection with the 2011 Eurovision Song Contest only. Any publication must carry the shown copyright notice - EBU)"
तस्वीर: EBU

भरे होटल

ड्यूसलडॉर्फ में होटलों की बुकिंग दो हफ्ते पहले से ही बंद हो गई. जर्मन होटल एसोसिएशन के टोबियास वारनेके ने बताया, "ड्यूसलडॉर्फ के सभी होटल अभी से भर चुके हैं. यह होटल इंडस्ट्री के लिए एक बड़ा मौका है." भीड़ को देखते हुए होटलों के दाम भी बढ़ गए हैं. वारनेके के अनुसार शो खत्म होने के बाद होटल एक बार फिर दाम कम कर देंगे लेकिन इस मौके को वह हाथ से नहीं जाने देना चाहते. भले ही यूरोविजन को ले कर बड़ी धूम हो लेकिन वारनेके के अनुसार फुटबॉल वर्ल्ड कप से इसकी तुलना करना ठीक नहीं है, "मेरे ख्याल में किसी ट्रेड फेयर से इसकी तुलना करना ठीक रहेगा.

Stella, Norway (10) Stella is currently Norway's biggest star, occupying top chart rankings alongside Lady Gaga and Bruno Mars. Her song “Haba Haba” made an amazing commercial breakthrough. Like Alexandar Rybak, who won the Eurovision for Norway two years ago, Stella is a Norwegian artist with a foreign background. She comes from Kenya, and the title of her song is in Swahili. It means "Small steps in life are what count." RECHTE: "EBU Bildern (All EBU pictures may be used for news-, media- and promotional use in connection with the 2011 Eurovision Song Contest only. Any publication must carry the shown copyright notice - EBU)"
तस्वीर: EBU

ओस्लो से सीखें

पिछले साल यूरोविजन का आयोजन नॉरवे की राजधानी ओस्लो में हुआ. जब ड्यूसलडॉर्फ को यूरोविजन की मेजबानी का मौका मिला, तो पहले अधिकारियों को ओस्लो भेजा गया ताकि वहां जा कर उनके तजुर्बों से सीख ली जा सके. और लें भी क्यों ना, पिछले साल ओस्लो में यूरोविजन होने के बाद वहां सैलानियों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी गई. ड्यूसलडॉर्फ भी इस मौके को गंवाना नहीं चाहता.

Saengerin Lena Meyer-Landrut jubelt am Freitag (18.02.11) in Koeln bei dem Finale des deutschen Vorentscheids zum Eurovision Song Contest (ESC) 2011 auf der Buehne neben Moderator Matthias Opdenhoevel. Grand-Prix-Siegerin Lena Meyer-Landrut tritt mit dem Elektropopsong "Taken by a stranger" beim Eurovision Song Contest 2011 in Duesseldorf an. Beim Finale des diesjaehrigen Vorentscheids im Ersten bekam der Titel von den Fernsehzuschauern am Freitagabend am meisten Stimmen. (zu dapd-Text) Foto: Roberto Pfeil/dapd
तस्वीर: dapd

कई देशों में प्रसारण

यूरोविजन में 43 देशों से लोग हिस्सा लेंगे जो करीब 36,000 दर्शकों के सामने अपने गाने प्रस्तुत करेंगे. साथ ही ढाई हजार से अधिक पत्रकार भी यहां मौजूद रहेंगे, ताकि यूरोप भर में लोग घर बैठे कॉन्टेस्ट का मजा ले सकें. जर्मन प्रसारक एआरडी के अनुसार 12 करोर से अधिक लोग इसे टीवी पर देखेंगे. एआरडी के इंटरटेनमेंट मैनेजर थोमास श्राइबर कहते हैं, "इसमें कोई शक नहीं है कि ओलम्पिक खेलों और फुटबॉल वर्ल्ड कप के बाद यूरोविजन दुनिया भर में टीवी पर देखे जाने वाला सबसे बड़ा इवेंट है. हम देशों में इसका सीधा प्रसारण करते हैं - ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड और अमेरिका तक."

10 और 12 तारीख को सेमीफाइनल होंगे, इसके बाद 13 तारीख को पब्लिक ड्रेस रिहर्सल जिसमें जज अपने पसंदीदा गायकों को चुनेंगे और अंत में 14 तारीख को फाइनल, जहां लोगों के एसएमएस मायने रखेंगे. इस शो में किसी भी सिंगर के जीतने के लिए जजों का फैसला उतना ही जरूरी है जितना एसएमएस से वोट मिलना.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी