1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

विकी डोनर के निर्देशक सरकार सफलता से हैरान

१ मई २०१२

विकी डोनर के निर्देशक शुजित सरकार का कहना है कि उन्होंने उम्मीद नहीं की थी कि फिल्म को इतनी बड़ी सफलता मिलेगी. सरकार छह साल बाद किसी फिल्म के साथ बाजार में उतरे हैं.

https://p.dw.com/p/14nZ3
समीर सोनी, मंदीरा बेदी और मलिका दत्त के साथ शुजित सरकारतस्वीर: AP

मिनिषा लाम्बा और जिमी शेरगिल वाली फिल्म 'यहां' के बाद यह सरकार की पहली फिल्म है. 'विकी डोनर' के बारे में उनका कहना है, "मैंने कभी सोचा भी नहीं था कि लोग अपने परिवार के साथ यह फिल्म देखने आएंगे. जब छह साल तक आपकी कोई फिल्म रिलीज ना हुई हो तो आप ऐसी सफलता की उम्मीद नहीं करते. यह मेनस्ट्रीम फिल्म नहीं है. लेकिन अब युवा अपने माता पिता से फिल्म देखने को कह रहे हैं."

फिल्म है हट के

विकी डोनर का बजट केवल पांच करोड़ रुपयों का रहा. फिल्म को रिलीज हुए अभी दस ही दिन हुए हैं और फिल्म 22 करोड़ कमा चुकी है. सरकार का मानना है कि फिल्म में एक अलग से विषय को बहुत ईमानदारी से पेश किया गया है और यही फिल्म की सफलता का राज है, "अनोखे विषय लोगों को लुभाते हैं लेकिन वह अकेले ही फिल्म को संभाल नहीं सकते. मेरे ख्याल से इस फिल्म की कहानी और किरदारों की ईमानदारी ने यहां काम किया है. हमने कहीं भी इसे नाटकीय बनाने की कोशिश नहीं की."

John Abraham
तस्वीर: AP

सरकार का कहना है कि फिल्म में एक नाजुक सामाजिक मुद्दे को उठाया गया है जिस पर लोग अकसर बात करने से हिचकिचाते हैं, "हमें भारत और विदेश से बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिली है. एक ऐसा विषय जिसे अब तक वर्जित माना जाता था, जिसके बारे में सिर्फ बंद दरवाजों के पीछे ही बात की जाती थी, अब वह सामने आ गया है. अब लोग स्पर्म डोनेशन और इनफर्टिलिटी के बारे में खुल कर बात कर सकेंगे."

अब शू बाईट

यह फिल्म जॉन इब्राहिम की बतौर निर्माता पहली फिल्म है. सरकार का कहना है कि जॉन की लोकप्रियता ने फिल्म पर अच्छा असर डाला, "जॉन के बारे में अच्छी बात यह है कि वह खुद एक बड़ी शख्सियत हैं और साथ ही उनका दिल भी बहुत बड़ा है. वह एक बेहद सच्चे इंसान हैं. उन्होंने फिल्म का प्रचार ऐसे किया जैसे उनकी अपनी फिल्म हो. उन्होंने खुद एमबीए किया है और वह जानते हैं कि मार्केटिंग और प्रमोशन कैसे किया जाता है."

सरकार उम्मीद कर रहे हैं कि विकी डोनर की सफलता का असर उनकी अगली फिल्मों पर भी देखने को मिलेगा. वह अमिताभ बच्चन के साथ फिल्म 'शू बाईट' पर काम कर रहे हैं. यह फिल्म साठ साल के एक जोड़े की प्रेम कहानी है. इसके आलावा वह लिट्टे पर आधारित फिल्म 'जाफना' पर भी काम कर रहे हैं. सरकार इसे श्रीलंका की राजनीति पर आधारित एक सनसनीखेज फिल्म बताते हैं, "जाफना विकी डोनर या शू बाईट से बिलकुल अलग फिल्म है. यह एक संजीदा फिल्म है. मैं इस फिल्म का निर्माण जॉन के साथ कर रहा हूं और जॉन इस में किरदार भी निभा रहे हैं." अलग अलग तरह की फिल्मों पर अपना हाथ आजमाने के बारे में सरकार का कहना है, "मैं हर तरह की फिल्में बना रहा हूं और देखना चाहता हूं कि कौन सी सबसे बेहतरीन रहेंगी. अगर कोई फिल्म है जो मैं नहीं बना सकता तो वे हैं नाच गाने वाली फिल्में."

आईबी/एएम (पीटीआई)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें