1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाल्के की शक्ति से बायर्न बाहर

३ मार्च २०११

जर्मनी की सबसे ताकतवर और सबसे महंगी क्लब टीम बायर्न म्यूनिख को लगातार दूसरा झटका लग गया है. पिछली बार की बुंडेसलीगा और जर्मन कप विजेता म्यूनिख के हाथ से इस बार दोनों निकल गए. जर्मन कप सेमीफाइनल में शाल्के ने उसे हराया.

https://p.dw.com/p/10SfT
तस्वीर: picture-alliance/dpa

मुकबला बराबरी का नहीं था. एक तरफ थॉमस म्यूलर, मारियो गोमेज, फिलिप लाम, बास्टियन श्वान्सटाइगर, फ्रांक रिबेरी और आर्यन रोबेन जैसे सितारे तो दूसरी तरफ जर्मन लीग की साधारण टीम, जिसमें सिर्फ दो बड़े नाम, स्पेन के राउल और जर्मन राष्ट्रीय टीम के गोलकीपर मैनुएल नॉयर.

लेकिन आखिर में यही दो सितारे बड़े साबित हुए. नॉयर ने पता नहीं कितने गोल बचाए और राउल ने एकमात्र मौके को गोल में बदल दिया. छह साल बाद शाल्के की टीम प्रतिष्ठित जर्मन कप फुटबॉल के फाइनल में पहुंच गई और पिछली विजेता बायर्न म्यूनिख के दरवाजे बंद हो गए.

Fußball Bundesliga Mönchengladbach Schalke
तस्वीर: dapd

शाल्के को 15वें मिनट में डबल कॉर्नर मिला. दूसरे कॉर्नर पर 33 साल के राउल ने सही माथा टेक दिया. गेल उनके सिर से टकरा कर जाल में जा उलझी और उसके बाद से गेंद और जाल का मिलन पूरे वक्त में नहीं हो पाया.

जहां तक खेल का सवाल है, बायर्न म्यूनिख ने अपने घर में खेलते हुए अच्छा प्रदर्शन किया. गोमेज और रोबेन कई बार डी तक पहुंचे, लेकिन वहां काली वर्दी में तैनात नॉयर ने उन्हें आगे बढ़ने ही नहीं दिया. इस मैच का सबसे बड़ा सितारा अगर कोई दिखा, तो वह शाल्के का कप्तान 24 साल का गोलकीपर मैनुएल नॉयर ही था. उसने रोबेन के दो निश्चित गोल वाले शॉट को अपने दस्ताने में झेल लिया.

यह भी दिलचस्प ही है कि बायर्न म्यूनिख अगले सीजन में नॉयर को अपने साथ मिलाना चाहता है और नॉएर ने लीग मुकाबले का अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी इसी टीम के खिलाफ किया. अपनी टीम को हारते देखने के बाद भी म्यूनिख के स्टेडियम में नॉएर के समर्थन में हर तरफ पोस्टर दिखे.

इस हार के साथ बायर्न म्यूनिख उन दोनों खिताब से हाथ धो बैठा, जो पिछले साल उसके पास थे. जर्मन फुटबॉल लीग बुंडेसलीगा में वह पहले ही खिताबी दौड़ से बाहर हो चुका है, जहां इस बार डॉर्टमुंड की जीत दिख रही है और अब जर्मन कप भी फिसल गया है. बायर्न के पास अब सिर्फ यूरोपीय चैंपियनशिप यानी चैंपियंस लीग जीतने का अवसर है, जहां उसे जल्द ही पिछली चैंपियन इंटर मिलान से भिड़ना है.

बायर्न की टीम जर्मनी की सबसे महंगी और सबसे ज्यादा सितारों वाली टीम है. हार के बाद नाराज समर्थक इसके कोच नीदरलैंड्स के लुई फॉन गॉल के खिलाफ नारे लगाते दिखे. फॉन गॉल का कहना है, "मेरे खिलाड़ियों को पता ही नहीं चल रहा कि हम कैसे हार गए."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी