1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शाल्के कोच मागाथ जाएंगे, आर्सेनाल गया

९ मार्च २०११

चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में आज जर्मन टीम शाल्के 04 को अपने घर में वैलेंसिया से भिड़ना है. पहले मैच में 1-1 के स्कोर से उसकी स्थिति अच्छी है. वैसे आज ही खबर आई कि कोच मागाथ इस सत्र के अंत में क्लब छोड़ रहे हैं.

https://p.dw.com/p/10Vth
फेलिक्स मागाथ (दाएं)तस्वीर: dapd

भले ही वैलेंसिया के साथ ड्रॉ हुए मैच में मेहमान के तौर पर एक गोल दागने से शाल्के की स्थिति कुछ मजबूत है, इसके अलावा वह जर्मन कप के फाइनल में पहुंचा है, लेकिन बुंडेसलीगा में उसकी हालत कतई अपनी शान के मुताबिक नहीं है.

तालिका में वह पहले स्थान के डोर्टमुंड से 31 अंक कम पाते हुए दसवें स्थान पर है. पिछले सत्र में चैंपियन बायर्न म्युनिख के पीछे शाल्के दूसरे स्थान पर था. इस बार दोनों की हालत खस्ता है. बायर्न पांचवे स्थान पर लुड़क चुका है और उनके कोच लुइस फान गाल की भी सत्र के अंत में छुट्टी होने वाली है. अब मागाथ के जाने की खबर आई है.

Fußball Bundesliga Schalke Raul Huntelaar
तस्वीर: picture-alliance/Sven Simon

दूसरी ओर, डोर्टमुंड के कोच युर्गेन क्लॉप की चांदी है. उनकी नजर बायर्न कोच के पद पर है, जो खाली होने वाला है. और अब शाल्के भी उन्हें पाने की कोशिश करेगा. और बुंडेसलीगा में इस बार स्थिति कैसी भी हो, इन दोनों क्लबों की माली हालत काफी अच्छी है. बहरहाल, एक महत्वपूर्ण मैच से पहले शाल्के के खेमे में खलबली - यह कोई अच्छी बात नहीं है.

मंगलवार के मैचों में बार्सेलोना और शाख्तार डोनेत्स्क अपनी जीतों के साथ चैंपियंस लीग के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए. ए एस रोमा पर 3-0 की जीत के साथ शाख्तार की टीम ने क्वार्टर फाइनल में पहुंचने का यूक्रेन का 12 साल का सपना पूरा कर दिया.

बार्सेलोना की टीम लिओनेल मेस्सी के गोल से आगे हो गई थी, लेकिन सर्जियो बस्केट के आत्मघाती गोल से मैच 1-1 हो गया था. फिर छावी और मेस्सी ने गोल दागकर बार्सेलोना को 3-1 से जीत दिलाई. रोमा और आर्सेनाल की टीम के एक-एक खिलाड़ी को लाल कार्ड देखकर मैदान छोड़ना पड़ा. खासकर आर्सेनाल के स्ट्राइकर पैरसी के लाल कार्ड पर खासा विवाद देखने को मिला.

बार्सेलोना के कोच ग्वार्दिओला का कहना था कि वे 11 खिलाड़ियों के खिलाफ भी अच्छा खेल रहे थे और दस के खिलाफ भी. इसके विपरीत आर्सेनाल के मैनेजर आर्सेन वेंगर का कहना था कि अगर पैरसी को लाल कार्ड न मिलता तो उनकी टीम मैच में वापस आ जाती. बहरहाल, 3-1 के नतीजे में गोल दागने वाले सभी खिलाड़ी बार्सेलोना के ही थे.

रिपोर्ट: एजेंसियां/उभ

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी