1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

संगीत के जरिए पाकिस्तान में क्रांति की कोशिश

२४ अगस्त २०११

आतंकवादी हिंसा से परेशान पाकिस्तान के नौजवान अपनी निराशा को दूर करने के लिए संगीत का सहारा ले रहे हैं. नौजवान देश की छवि बदलना चाहते हैं. वे संगीत क्रांति के जरिए देश में बदलाव लाना चाहते हैं.

https://p.dw.com/p/12N3u
तस्वीर: Kristian Peetz/Fotolia

उपद्रव और हिंसा से परेशान पाकिस्तान में सामाजिक बदलाव के लिए देश के संपन्न नौजवान आधुनिक संगीत का सहारा ले रहे हैं. पाकिस्तान में आए दिन आतंकवादी हिंसा और उपद्रव हो रहे हैं. ईंट बनाने वाली फैक्टरी में आयोजित एक संगीत कार्यक्रम में आए डीजे फैसल बैग कहते हैं, "आप यहां आते हैं तो आपके अंदर पूरी तरह से बदलाव हो जाता है."

Flash-Galerie Jimi Hendrix Experience Music Project
तस्वीर: AP

आयोजनकर्ताओं ने लंदन के मशहूर नाइट क्लब मिनिस्ट्री ऑफ साउंड के साथ मिलकर यहां संगीत कार्यक्रम कराया है. इस खास कार्यक्रम के लिए आयोजकों ने मिनिस्ट्री ऑफ साउंड से डिस्क जॉकी मंगवाए हैं. फैसल कहते हैं,  "यह पाकिस्तान की तरह नहीं लगता. निश्चित रूप से वैसा पाकिस्तान नहीं जिसे आप मीडिया पर देखते हैं."

निराश हैं पाकिस्तान के नौजवान

आर्थिक रूप से लगभग कंगाल पाकिस्तान में लंदन के नाइट क्लब मिनिस्ट्री ऑफ साउंड के एक शो की टिकट की कीमत 100 डॉलर यानि 4,500 रुपए के करीब होती है. आतंकवाद और दमघोंटू राजनीतिक संकट से छुटकारा पाने के लिए सांस्कृतिक राजधानी लाहौर के नौजवान आधुनिक संगीत की तरफ बढ़ रहे हैं.

Musik Musikinstrument Schlagzeug Trommel Snare Drum
तस्वीर: Fotolia/jedi-master

लाहौर से देहाती इलाकों की तरफ जाने वाली सड़क पर बने फार्म हाउस और क्लबों में शनिवार की पूरी रात नौजवान नाचते गाते हैं और अपनी निराशा दूर करते हैं. लाहौर के बाहरी इलाकों को जाने वाली रायवंड रोड पर पब मिनिस्ट्री ऑफ साउंड ने म्यूजिकल इवेंट का आयोजन किया है. इसी रोड पर धार्मिक प्रचार करने वाली तबलिगी जमात और नवाज शरीफ का महलनुमा फॉर्महाउस भी है.

मिनिस्ट्री ऑफ साउंड के इवेंट में शामिल होने आए ताहिर अली कहते है, "यह पाकिस्तान है, मेरा पाकिस्तान, बदलता हुआ पाकिस्तान. अब और बम नहीं फटेंगे,  अब कोई आतंकवाद नहीं होगा. हमारा समाज बदल रहा है."

आतंकवाद का खात्मा चाहते हैं

भोर होने वाली है और जूबिया अपने भाई के साथ नाच रही है. जूबिया कहती हैं, "आप देखिएगा एक दिन पूरा पाकिस्तान बदल जाएगा. हम अपने देश को बदलेंगे. हम यहां क्रांति लाएंगे और आतंकवाद से छुटकारा पाएंगे." रायवंड रोड के करीब लाहौर के मॉडल टाउन का माहौल थोड़ा अलग है. यह दुनिया पारंपरिक पाकिस्तानी संगीत से भी जुड़ी हुई नहीं है.

हाल ही में मॉडल टाउन जैसे पॉश इलाके से सहायता कार्य से जुड़े हुए वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी का अपहरण हुआ है. अपनी निराशा को दफन करने के लिए मॉडल टाउन के नौजवान हेवी मेटल म्यूजिक का सहारा ले रहे हैं. लेकिन यह कोई मशहूर क्रांति नहीं है.

Band The Black Keys USA
तस्वीर: AP

स्कूल के ऑडिटोरियम में इकट्ठा लड़के लड़कियां कोई आम बच्चे नहीं हैं. इनमें से कई पाकिस्तान के नामी गिरामी अमीरों के बच्चे हैं. ये पाकिस्तान के निजी और महंगें स्कूलों में पढ़ाई करते हैं. तेजी से लोकप्रिय होते बैंड 'टकाटक' में गिटार बजाने वाली जैन कहती हैं,  "देश में जो हो रहा है उसके बारे में गुस्सा जाहिर करने के लिए हेवी मेटल एक रास्ता है."

सुलग रहे हैं जवान

इस तरह के बैंड का आयोजन ज्यादा खुले में नहीं होता है. ज्यादातर बेसमेंट और बंद दरवाजों में कार्यक्रम करते हैं. आम लोगों को इस सबकी जानकारी नहीं हो पाती है. बैंड के आयोजनकर्ता यूनुस चौधरी का अनुमान है कि पाकिस्तान के तीन प्रमुख शहर लाहौर, कराची और इस्लामाबाद में एक सौ से भी अधिक भूमिगत बैंड काम कर रहे हैं. चौधरी कहते हैं, "वे समाज को खुलते देखना चाहते हैं, वे क्रांति चाहते हैं, वे चाहते हैं कि देश की छवि आतंकियों की पनाहगाह से बदलकर आधुनिक जीवंत राष्ट्र बने. संगीत के सहारे वे इसका संदेश दे रहे हैं."

रिपोर्ट: एएफपी / आमिर अंसारी

संपादन:  आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें