1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सभी मोबाइल का एक चार्जर

८ फ़रवरी २०११

मोबाइल फोन का इस्तेमाल कर रहे लोगों को अब एक चिंता नहीं सताएगी- अब वे बिना किसी परेशानी से किसी भी दूसरे मोबाइल का चार्जर इस्तेमाल कर सकते हैं. हर तरह की मोबाइल में फिट होने वाला चार्जर जल्द ही बाजारों में दिखेगा.

https://p.dw.com/p/10Cnj
तस्वीर: AP

इस साल यूरोप के मोबाइल उत्पादक सारे स्मार्टफोन्स के लिए एक चार्जर पेश करेंगे. यह चार्जर सारे मोबाइलों में फिट हो सकेंगे और इन्हें कंप्यूटरों से भी चार्ज किया जा सकेगा. यूरोपीय संघ के उद्योग और वाणिज्य आयुक्त आंतोनियो तायानी को मंगलवार को इस चार्जर का एक मॉडेल पेश किया जाएगा. 2009 में इसकी योजना बनाई गई थी.

बिटकॉम कंपनी के प्रमुख आउगुस्ट विल्हेल्म शेयर का कहना है कि समान चार्जरों से न केवल मोबाइल यूजर को बल्कि पर्यावरण को भी फायदा होगा. कहते हैं कि इससे इलेक्ट्रॉनिक कचरे में कमी आएगी क्योंकि अपने पुराने चार्जर से भी लोग नए फोन को चार्ज कर पाएंगे. इस साल से इस तरह के चार्जर बाजार में मिलने लगेंगे.

बिटकॉम के मुताबिक मोबाइल और उसके चिप का उत्पादन कर रही कंपनियों को कुछ तकनीकी चीज़ें साफ करनी होंगी. इससे पहले हर मोबाइल के बैटरी का वोल्टेज और उसकी क्षमता अगल थी. उनकी बनावट भी अलग थी. लेकिन अब सारी बैटरियां लिथियम आयन से बनती हैं. इससे सारे मोबाइलों के लिए एक चार्जर बनाना आसान हो गया है. अब बस उनके प्लग को एक जैसा बनाना बाकी रह गया है. यूरोप के अलग अलग देशों में बिजली के सॉकेट अलग अलग तरीके के होते हैं, जिससे बहुत परेशानी होती है. नए चार्जर एक तरह के यूएसबी प्लग का इस्तेमाल करेंगे जो बिलकुल चपटा होगा. बहुत पतले मोबाइल फोन भी इससे जुड़ सकेंगे.

शेयर का कहना है कि मोबाइल उत्पादकों ने बहुत ही कम दिनों में यह सफलता हासिल की है. लैपटॉप और इस तरह के उपकरणों के उत्पादक कई दशकों से यह कोशिश कर रहे हैं. अब जल्द ही डिजिटल कैमरा, एमपी3 संगीत उपकरण और गाड़ियों में नेविगेटर के लिए एक तरह के चार्जर बनने लगेंगे, जिनका इस्तेमाल मोबाइलों के लिए भी किया जा सकेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/एमजी

संपादनः ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें