1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सलमान छाप फिल्म है रेडी: सलमान

३१ मई २०११

सलमान खान की नई फिल्म ‘रेडी’ तीन जून को रिलीज होने जा रही है. यह तेलुगु फिल्म का हिंदी रिमेक है. फिल्म में बॉलीवुड के दबंग हीरो सलमान खान के साथ गजनी की स्टार आसिन हैं. सलमान खान से खास बातचीत.

https://p.dw.com/p/11RHr
तस्वीर: AP

सवाल: क्या वजह है कि आज कल आप दक्षिण भारत की हिट फिल्मों के हिंदी रिमेक कर रहे हैं?

सलमान: इसे मैं सिर्फ संयोग कहूंगा कि वांटेड, रेडी और बॉडीगार्ड दक्षिण की सुपरहिट फिल्मों के हिंदी रिमेक हैं. ऐसा मैंने किसी योजना के मुताबिक नहीं किया है और न ही मेरी ये रणनीति का हिस्सा है.

सवाल: क्या आप मानते हैं कि हिंदी फिल्मों का परंपरागत हीरो खोता जा रहा है?

सलमान: जी हां. हम लंबे समय से दुर्गम परिस्थितियों में जूझने वाले नायक को खोते जा रहे हैं, लेकिन दक्षिण भारतीय फिल्मों में वो हीरो अभी भी जिंदा है, शायद इसीलिए मुझे लेकर वहां की फिल्मों के हिंदी रिमेक बनाए जा रहे हैं. मैंने वांटेड में काम करना इसीलिए स्वीकार किया क्योंकि रोमांटिक फिल्में देखते और करते हुए मैं थक चुका था. वांटेड के बाद मुझे दबंग में भी पसंद किया गया और मुझे महसूस हुआ कि मुझे लार्जर देन लाइफ वाले हीरो के रूप में पसंद किया जा रहा है.

Flash-Galerie Salman Khan
तस्वीर: AP

सवाल: क्या रेडी में आपका किरदार लार्जर देन लाइफ है?

सलमान: इसके लिए तो आप फिल्म देखिए, लेकिन मैं थोड़ा अपने किरदार के बारे में बताना चाहूंगा. एक बार फिर प्रेम बना हूं. प्रेम बड़ा ही प्यारा चरित्र है. इस चरित्र की शुरुआत वहां से होती है जहां ‘नो एंट्री' खत्म होती है और फिल्म ‘हम आपके है कौन' के मूड में आती है. ‘रेडी' ‘हम आपके है कौन' को लेकर अनीस बज्मी का अपना नजरिया है. यह एक चुलबुली शरारती फिल्म है जिसमें रोमांस, एक्शन और मस्ती देखने को मिलेगी. आलोचकों की भाषा में कहूं तो यह पूरी तरह से सलमान छाप फिल्म है.

सवाल: सुना है कि ‘रेडी' में जरीन खान पर फिल्माए गाने के लिए पहले जैक्लिन फर्नांडिस को चुना गया था, लेकिन आपने उनकी जगह जरीन खान को फिट करवा दिया?

सलमान: ये बात सही है कि पहले जैक्लिन को ही चुना गया था, लेकिन अंतिम समय कुछ कारणों से वे नहीं कर पाईं. मैंने जरीन का नाम सुझाया ना कि यह कहा कि उसको हटाकर इसको ले लो. जरीन पर मैंने कोई मेहरबानी नहीं कि बल्कि एहसान तो उन्होंने किया जो अंतिम वक्त पर यह जानते हुए भी असिन फिल्म की हीरोइन हैं, ‘रेडी' का हिस्सा बनने के लिए तैयार हो गईं.

सवाल: क्या यह सच है‍ कि आपने ‘रेडी' के संगीत की लॉन्चिंग फिल्मसिटी में करने की जिद की?

सलमान: यह बात सच है. मैं ‘रेडी' को लेकर माहौल बनाना चाहता था. दरअसल मैं इस बहाने फिल्मसिटी स्टूडियो के कर्मचारियों का सम्मान करना चाहता था, जहां मैंने अपनी पहली फिल्म से लेकर अब तक शूटिंग की. इसीलिए मैंने जिद की.

इंटरव्यू: वेबदुनिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें