1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सारकोजी ने नेतन्याहू को 'झूठा' कहा

८ नवम्बर २०११

फ्रांस के राष्ट्रपति निकोला सारकोजी ने इस्राएल के प्रधानमंत्री बेन्यामिन नेतन्याहू को 'झूठा' कहा. जी-20 बैठक के दौरान सारकोजी और अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा बातचीत कर रहे थे, इसी की खुसपुस लीक हो गई है.

https://p.dw.com/p/136sQ
तस्वीर: dapd

ओबामा और सारकोजी की गुफ्तगू धोखे से लीक हुई और पत्रकारों तक पहुंच गई. बीते हफ्ते फ्रांस के कान शहर में जी-20 देशों की शिखर बैठक हुई. सम्मेलन के दौरान फ्रांसीसी राष्ट्रपति और अमेरिकी राष्ट्रपति के बीच आपसी चर्चा हो रही थी. इस दौरान सारकोजी ने कहा, "मैं उनके (नेतन्याहू) के साथ खड़ा नहीं हो सकता. वह झूठे हैं."

सम्मेलन की मीडिया कवरेज की निगरानी करने वाली वेबसाइट अरे सुर इमेजेज के मुताबिक इसके बाद ओबामा ने कहा, "क्या आप उनसे खिन्न हैं? मुझे तो हर रोज उनसे निपटना होता है."

Frankreich USA G20 Gipfel in Cannes Barack Obama und Nicholas Sarkozy
तस्वीर: dapd

दरअसल ओबामा और सारकोजी के बीच मध्य पूर्व को लेकर बातचीत हो रही थी. ओबामा ने बातचीत शिकायत भरे अंदाज से शुरू की. उन्होंने सारकोजी से कहा कि यूनेस्को में फलीस्तीन की सदस्यता की दावेदारी का फ्रांस ने समर्थन किया और अमेरिका को इस बारे में बताया तक नहीं.  इसके बाद दोनों नेताओं के बीच मध्य पूर्व की चर्चा होने लगी और नेतन्याहू का नाम खिन्नता के साथ सामने आ गया.

बातचीत के बाद दोनों नेताओं को साझा बयान जारी करना था. लेकिन इस्राएली प्रधानमंत्री के बारे में हुई चर्चा हेडफोन के जरिए पत्रकारों तक पहुंच गई. पत्रकारों ने पहले मामले को दबा दिया. उन्हें लगा कि बातचीत लीक होने का खामियाजा सारकोजी के कम्युनिकेशन स्टाफ को भुगतना पड़ेगा. लेकिन सच कितनी देर दबा रहता. एक फ्रेंच अखबार ने बिना बयान छापे खबर दे दी. बात जंगल में आग की तरह फैली और पूरे बयानों और गुफ्तगू के ब्यौरे के साथ इस्राएल के अखबार अब इस खबर से पटे पड़े हैं.

नेतन्याहू के साथ शर्मिंदगी का सामना अब सारकोजी और ओबामा भी कर रहे हैं.

रिपोर्ट: डीपीए/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें