1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सिगरेट पर पाबंदी को अनदेखा कर रहे हैं चीनी

११ मई २०११

चीन में सिगरेट पर पाबंदी हाल ही में लागू की गई है लेकिन वहां लोगों के लिए पुरानी आदत को छोड़ना मुश्किल दिखाई दे रहा है. पाबंदी लागू होने के एक हफ्ते बाद भी लोग सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट पीते दिख रहे हैं.

https://p.dw.com/p/11DOA
Zigarettenkippe QUelle : fotolia © isyste #15066768
तस्वीर: isyste - Fotolia.com

चीन में रेस्तरां, बार, स्टेशन, लाइब्रेरी, अस्पतालों सहित कई अन्य सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट पीने पर मनाही है. एक हफ्ते पहले लागू हुए इस प्रतिबंध से बड़े बदलाव की उम्मीद की गई थी लेकिन इसके नतीजे अपेक्षा से कम रहे हैं. बीजिंग में कई स्थानों पर नो स्मोकिंग के बोर्ड टांगे गए हैं लेकिन कुछ ऐसी जगह भी हैं जहां बोर्ड के ठीक पास में लोग सिगरेट पी रहे हैं.

एक ट्रक ड्राइवर ने बताया, "हम तो ट्रक ड्राइवर हैं और हमें इस प्रतिबंध के बारे में कुछ नहीं पता. अगर सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट पीने पर वाकई पाबंदी लग गई है तो फिर हमें छिप कर पीना पड़ेगा. हम तो इसे छोड़ना चाहते हैं लेकिन यह इतना आसान नहीं है." चीन में हर दो में से एक व्यक्ति सिगरेट पीता है.

Smoking around kids, childrens and babies in Israel on July 25, 2010. Photo by Rafael Ben-Ari/Chameleons Eye/ABACAUSA.COM
तस्वीर: picture alliance/abaca

चीन में धूम्रपान करने वाले लोगों की संख्या दुनिया में सबसे ज्यादा है. सिगरेट पीने से हुई बीमारियों की वजह से हर साल दस लाख लोगों की मौत हो जाती है. सार्वजनिक स्थलों पर सिगरेट पीने से रोकने के लिए कई कदम उठाए गए लेकिन स्थिति में ज्यादा सुधार नहीं हुआ. चीन में तंबाकू की बिक्री करने वाली लॉबी काफी मजबूत है जिससे धूम्रपान के विरोध में उठाए जाने वाले कदमों को सही ढंग से लागू करने में मुश्किलें पेश आती हैं.

दूसरी समस्या यह है कि सिगरेट पीने पर पाबंदी के संदेश को सही ढंग से लोगों तक पहुंचाने का काम सफलतापूर्वक नहीं हो पाया. यह उन कानूनों का हिस्सा बनाया गया जिन्हें पेश तो किया गया लेकिन वे लागू नहीं हो पाए. देश भर में इस पाबंदी के बारे में जागरूकता नहीं फैलाई गई. स्वास्थ्य विभाग के पास इतने कर्मचारी ही नहीं हैं कि वे देख सकें कि इस पाबंदी का सही ढंग से पालन हो रहा है या नहीं.

रिपोर्ट: रूथ कर्शनर

संपादक: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी