1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेमा मालिनी के बंगले में तेंदुआ घुसा

२७ मई २०११

मुंबई में हेमा मालिनी के बंगले में तेंदुआ घुसा. वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक भटकता हुआ तेंदुआ हेमा मालिनी के मलाड स्थित बंगले में घुस गया. तेंदुआ जब आया तो हेमा घर पर नहीं थीं.

https://p.dw.com/p/11OwD
Politikerin, Filmstar und Mitglied der BJP (Bharatiya Janata Party) Hema Malini spricht mit der Presse in Ranchi, Hauptstadt des Bundesstaates Jharkhand
तस्वीर: UNI

बॉलीवुड अभिनेत्री और राज्य सभा सांसद हेमा मालिनी के बंगले में शुक्रवार को तेंदुआ घुस आया. हेमा उस वक्त घर पर नहीं थीं. तेंदुए के घुसने की सूचना तुरंत वन विभाग को दी गई.

हेमा मालिनी का यह बंगला मुंबई के मलाड इलाके में है. महाराष्ट्र के वन मंत्री पतंगराव कदम ने घटना के बारे में वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों से जानकारी मांगी है. कदम ने कहा, "हम इस बात का पता लगाएंगे कि तेंदुआ भटकते हुए बंगले में कैसे घुसा."

यह पहला मौका नहीं है जब मुंबई या भारत के अन्य बड़े शहरों में चिड़ियाघर के बाहर तेंदुए देखे गए हैं. पुणे, दिल्ली और गुड़गांव जैसे शहरों में हर साल इस तरह के इक्का दुक्का मामले सामने आ जाते हैं.

वन्य जीव संरक्षण से जुड़े लोगों के मुताबिक बड़े शहरों के बाहर जंगलों को काटा जा रहा है या वहां वैध या अवैध खनन हो रहा है. इस वजह से अन्य जानवर वहां से पलायन कर चुके हैं और शिकार के अभाव में तेंदुओं को इंसानी बस्तियों का रुख करना पड़ रहा है.

रिपोर्ट: पीटीआई/ओ सिंह

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी