1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

हेलिकॉप्टर मलबे पर आमने सामने अमेरिका पाक

१५ अगस्त २०११

पाकिस्तान ने इन मीडिया रिपोर्टों को खारिज किया है कि उसकी खुफिया एजेंसी ने चीनी इंजीनियरों को एक अमेरिकी हेलिकॉप्टर की जांच पड़ताल करने दी. यह हेलिकॉप्टर मई में ओसामा बिन लादेन के खिलाफ अभियान में क्रैश हो गया.

https://p.dw.com/p/12Ggl
एबटाबाद में बिन लादेन का घरतस्वीर: dapd

फाइनेंशियल टाइम्स ने एक गुमनाम अमेरिकी खुफिया सूत्र के हवाले से खबर दी कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई ने चीन के विशेषज्ञों को अमेरिकी हेलिकॉप्टर के मलबे की तस्वीरें लेने दीं. सूत्र के मुताबिक चीनी इंजीनियरों ने रडार को चकमा देने वाले इस हेलिकॉप्टर के बाहरी हिस्से के कुछ नमूने भी लिए.

इस खबर के जवाब में पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल अतहर अब्बास ने कहा, ये रिपोर्टें बेबुनियाद हैं और हम इन्हें सख्ती से खारिज करते हैं. ये खबरें पाकिस्तान की छवि को खराब करने के लिए अमेरिकी मीडिया की तरफ से चलाई जा रही मुहिम का हिस्सा हैं. न्यूयॉर्क टाइम्स में भी इसी तरह की खबर छपी है.

US-Außenministerin Hillary Clinton
अमेरिका पाकिस्तान से रिश्तों को सामान्य बनाने की कोशिश में हैतस्वीर: AP

रिश्तों में खटास

पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से 61 किलोमीटर दूर एबटाबाद में जब 2 मई को तड़के अल कायदा नेता ओसामा बिन लादेन के खिलाफ अमेरिकी विशेष टुकड़ी नेवी सील्स ने कार्रवाई शुरू की तो एक संशोधित ब्लैक हॉक हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हो गया.

पाकिस्तान अपने इलाके में अमेरिकी कार्रवाई से हिल गया क्योंकि उसकी सेना यह पता करने में नाकाम रही कि कब उसके क्षेत्र में अमेरिकी हेलिकॉप्टर कार्रवाई के लिए आए और मिशन पूरा करके वापस भी चले गए.

अमेरिकी कमांडो ने बिन लादेन के परिसर की दीवार से टकराने वाले हेलिकॉप्टर को उड़ा दिया, लेकिन वे दीवार के बाहर पड़ी हेलिकॉप्टर के पिछले हिस्से को नष्ट नहीं कर पाए.

पाकिस्तान ने संकेत दिया है कि इंटरनेट पर हेलिकॉप्टर की तस्वीर जारी होने के बाद चीन ने इसमें दिलचस्पी दिखाई. फाइनेंशियल टाइम्स के मुताबिक, "लेकिन व्हाइट हाउस से जुड़े लोगों और सीआईए ने बताया कि चीनियों को हेलिकॉप्टर तक पहुंच मुहैया कराई गई."

Flash-Galerie Spuren des Terrors
पाकिस्तानी जनता अपनी तमाम परेशानियों के लिए अकसर अमेरिकी 'दखल' को जिम्मेदार मानती हैतस्वीर: AP

बाद में सीनेटर जॉन कैरी के इस्लामाबाद दौरे के बाद पाकिस्तान ने हेलीकॉप्टर का मलबा अमेरिका को लौटा दिया. चीनी विशेषज्ञों को अमेरिकी हेलीकॉप्टर की जांच पड़ताल की छूट देने की खबरें ऐसे समय में आई हैं जब अमेरिका और पाकिस्तान अपने रिश्तों को बेहतर करने के लिए पूरी कोशिश में जुटे हैं.

महज 'अटकलें' हैं

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की सरकार ने हाल ही में पाकिस्तान को दी जाने वाली सालाना 2.7 अरब डॉलर की सैन्य मदद में से एक तिहाई रकम रोक ली, लेकिन आश्वासन दिया कि 2009 में मंजूर की गई 7.5 अरब डॉलर की असैनिक मदद जारी रहेगी.

एक वरिष्ठ पाकिस्तान सुरक्षा अधिकारी ने अमेरिकी मीडिया में छपी रिपोर्टों से इनकार किया है और बताया कि हेलिकॉप्टर का मलबा अमेरिका को सौंप दिया गया. अधिकारी के मुताबिक, "ये सिर्फ अटकलें हैं. मलबा वापस दे दिया गया. यहां कोई हेलिकॉप्टर नहीं है."

Pakistan USA Vizepräsident Joe Biden mit Ministerpräsident Yusuf Raza Gilani
अमेरिका पाकिस्तान की एक तिहाई सैन्य मदद रोक कर साफ संकेत दे चुका है कि वह आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में अपने अहम साझीदार की कोशिशों से संतुष्ट नहीं हैतस्वीर: AP

अमेरिकी अधिकारी भी कह रहे हैं कि उनके पास ऐसा कोई सबूत नहीं है जिससे साबित हो कि चीनी विशेषज्ञों ने एबटाबाद का दौरा किया. अमेरिकी मीडिया में ये खबरें कुछ पाकिस्तानी अधिकारियों के बीच हुई बातचीत टैपिंग के आधार पर छपी हैं, जिसमें कहा जा रहा है कि चीनी अधिकारियों को एबटाबाद आमंत्रित किया गया है.

चीन का इनकार

एक अमेरिकी अधिकारी ने बताया कि खुफिया अधिकारियों को इस बात का पूरा विश्वास है कि चीनी इंजीनियरों को वहां बुलाया गया और फोटो भी लेने दिए गए. वे वहां से हेलिकॉप्टर का नमूना भी ले कर गए. चीन सरकार ने इन बातों को खारिज किया है. रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता के मुताबिक, "हमें इस बारे में संदेह है. ऐसी बात फिर नहीं होगी."

वहीं विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता चियांग यू ने मई में इन बातों को 'हास्यास्पद' कह कर खारिज किया कि चीन ने अमेरिकी हेलिकॉप्टर के मलबे को देखने के लिए कहा था.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें