1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

आरुषि के पिता पर कोर्ट के बाहर हमला

२५ जनवरी २०११

नोएडा के डॉक्टर राजेश तलवार पर गाजियाबाद की एक अदालत के बाहर हमला किया गया. आरुषि के पिता डॉ. तलवार के माथे पर बड़ा घाव हुआ. उन्हें अस्पताल ले जाया गया.

https://p.dw.com/p/102Nt
तस्वीर: AP

आरुषि मर्डर केस की सुनवाई इस अदालत में चल रही थी. डॉ. तलवार और उनका परिवार सुनवाई में हिस्सा लेने के लिए आए हुए थे. सुबह करीब 11.45 बजे डॉ. तलवार अपने कुछ साथियों के साथ कोर्ट से बाहर निकले. जब वह एक दुकान के पास से गुजर रहे थे तो भीड़ में से एक शख्स बाहर निकला. उसके हाथ में छोटा सा कुल्हाड़ी जैसा हथियार था. इस शख्स ने  डॉ. तलवार के सिर पर वार किया.

डॉ. तलवार को फौरन अस्पताल ले जाया गया. उस शख्स को हिरासत में ले लिया गया है. पुलिस ने फिलहाल हमलावर की पहचान जाहिर नहीं की है. हमलावर की इस हरकत का मकसद भी अभी पता नहीं चल पाया है.

गाजियाबाद की अदालत में इस बात पर सुनवाई हो रही है कि आरुषि केस की जांच बंद कर दी जाए या नहीं. जांच एजेंसी सीबीआई ने जांच बंद करने की अर्जी दी है लेकिन डॉ. तलवार का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या का मामला हर हाल में सुलझाया जाना चाहिए. हालांकि सीबीआई ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में डॉ. राजेश तलवार को ही मुख्य संदिग्ध बनाया है.

15 साल की आरुषि तलवार का उसके ही घर में 15 मई 2008 को कत्ल कर दिया गया था. इस मामले में आरुषि के पिता ने अपने नौकर हेमराज पर हत्या का शक जताया लेकिन दो दिन बाद उसकी लाश भी राजेश तलवार के घर की छत पर मिला. दोनों की हत्या एक ही दिन हुई थी.   इस मामले में सीबीआई दो साल से जांच कर रही है लेकिन अब तक कातिल का पता नहीं चल पाया है. अब सीबीआई का कहना है कि उसे डॉ. राजेश पर संदेह है लेकिन उन्हें आरोपी बनाने लायक सबूत उसके पास नहीं हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें