1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बदल जाएंगे बार्बी और मिकी माउस

१५ फ़रवरी २०११

बार्बी गुड़िया और मिकी माउस.. हैं तो बहुत प्यारे लेकिन अब पुराने हो चुके हैं. शायद बच्चे भी इनसे बोर हो चुके हैं. इसीलिए इन खिलौनों को बदलने का फैसला किया गया है और अब ये नए अवतार में नजर आएंगे.

https://p.dw.com/p/10HSb
तस्वीर: AP

बार्बी और मिकी माउस बनाने वाली कंपनियों ने घोषणा की है कि सालों से हर दिल अजीज रहे बार्बी और मिकी माउस को भी आधुनिक तकनीक के सहारे नया रूप दिया जाएगा.

न्यूयॉर्क में इस हफ्ते होने वाले अमेरिकन इंटरनेशनल टॉय शो की थीम पॉपुलर कल्चर, हाई टेक्नोलॉजी और क्लासिकल टॉय होगी, जहां 1200 से अधिक टॉय बनाने वाली कंपनियां अपने नए खिलौनों के साथ हिस्सा लेंगी.

Disney Mickey Mouse
तस्वीर: AP

खिलौने बनाने वाली कंपनी मैटल्स की डायना डन ग्रेव्स ने कहा कि तकनीक के बढ़ते आयाम से केन, बार्बी और मिकी माउस को एक नया रूप देने की कोशिश की जा रही है. इसे इस तरह समझा जा सकता है कि अब मिकी माउस आपको रॉक स्टार की तरह परफॉर्म करते हुए दिखाई देगा.

डन ग्रेव्स ने बताया कि मिकी माउस जैसे कैरेक्टर में नया कंटेंट दिया जा सकता है, लेकिन तकनीक इसका अहम हिस्सा है, क्योंकि बच्चे तकनीकी बदलाव को नोट नहीं करते और उनका इन खिलौनों के साथ अनूठा अनुभव होता है.

इसके साथ ही मैटल्स स्मार्टफोन पर आधारित खिलौनों का पहला सेट भी लॉन्च करने जा रही है, जिसमें एपल आई फोन का सबसे चर्चित एंग्री बर्ड एपलिकेशन पर बना गेम एंग्री बर्ड्स नॉक ऑन वुड भी शामिल है.

मैटल्स ब्रांड के पब्लिक रिलेशन मैनेजर रशेल कूपर ने कहा कि हमने अपने अनुभवों को एपलिकेशन के सहारे लोगों तक पहुंचाने की कोशिश की है. अब ऐसे गेम्स भी हैं जिनमें ड्रोन हमलों को स्मार्टफोन से नियंत्रित किया जा सकता है. कार रेस में बच्चे अपनी रेसिंग को वीडियो पर भी देख सकते हैं और केन डॉल पर मैसेज रिकॉर्ड करके उसे बार बार सुना जा सकता है.

रशेल कूपर ने कहा कि हर लड़की चाहती है कि उसका पार्टनर वही बातें कहे जो वह सुनना चाहती है. अब केन के जरिये यह संभव है. केन पर अपने कानों को सुख देने वाला मैसेज रिकॉर्ड कीजिए और उन्हें बार बार सुनिए.

ब्लॉक बस्टर्स फिल्मों का भी टॉय पर असर दिखता है. लेगो ग्रुप ने कार 2, हैरी पॉर्टर और पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन जैसी फिल्मों पर टॉय की नई सीरीज निकालने की योजना बनाई है. लेगो ग्रुप के ब्रांड रिलेशनशिप डायरेक्टर माइकल मैकनली ने कहा कि पाइरेट्स ऑफ द कैरेबियन थीम हमारे लिए काफी पॉपुलर रही. उन्होंने कहा कि हमने इसे नई थीम में ढाला और उसके मुताबिक इसके कैरेक्टरों को पेश किया.

रिपोर्टः एजेंसियां/एस खान

संपादनः ए जमाल