1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सीबीआई शीला दीक्षित की भी जांच करे: कलमाडी

२५ फ़रवरी २०११

कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति के पूर्व चेयरमैन सुरेश कलमाडी ने कहा है कि सीबीआई को दिल्ली की मुख्यमंत्री शीला दीक्षित की भूमिका की भी जांच करनी चाहिए. साथ ही एमएस गिल और जयपाल रेड्डी पर भी निशाना साधा.

https://p.dw.com/p/10PAq
तस्वीर: UNI

कॉमनवेल्थ खेल आयोजन समिति के पूर्व प्रबंधक सुरेश कलमाडी इस बात से तिलमिलाए हुए हैं कि गाज केवल उन पर ही क्यों गिरी. खेलों के आयोजन से जुड़े बाकी लोगों को भी वो अपने साथ ले डूबना चाहते हैं. कलमाड़ी ने कहा है कि सीबीआई को शीला दीक्षित से भी पूछताछ करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि सीबीआई को भ्रष्टाचार की जांच के लिए दिल्ली की मुख्यमंत्री समेत दो अन्य केंद्रीय मंत्रियों से भी पूछताछ करनी चाहिए.

टीवी चैनल सीएनएन आईबीएन पर जब उनसे पूछा गया कि क्या वे चाहते हैं कि शीला दीक्षित, पूर्व खेल मंत्री एमएस गिल और शहरी विकास मंत्री एस जयपाल रेड्डी की भी जांच हो तो उन्होंने कहा, "खेल से जुड़े हर व्यक्ति की जांच होनी चाहिए, (सीबीआई) केवल आयोजन समिति के ही पीछे क्यों पड़ी है?"

शीला दीक्षित को घेरे में लेते हुए उन्होंने कहा, "उन्होंने जांच शुरू होने से पहले ही कह दिया था कि सारे घोटाले आयोजन समिति ने ही किए हैं. क्या उन्होंने पहले से ही इसे निश्चित किया हुआ था?वो पहले अपने बजट की तरफ देखें, वो यह बताएं कि उनके विभाग में क्या हुआ और हम पर इल्जाम लगाना बंद कर दें. उन्होंने आयोजन समिति पर उंगली उठाई और मैंने इस पर आपत्ति जताई. वो अपना घर संभाले, जब जांच पूरी हो जाएगी उस के बाद बात करें, पहले से ही अटकलें लगाने की जरूरत नहीं है."

एमएस गिल पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता, एक बार खेल मंत्री की कुर्सी मिल जाने के बाद लोगों को क्या हो जाता है. मुझे बहुत बुरा लगा जब खेलों के बाद मुझे खिलाड़ियों के लिए आयोजित किसी भी बधाई समारोह में नहीं बुलाया गया." जब उनसे ये पूछा गया कि वो इस पूरे कांड के लिए किसे जिम्मेदार मानते हैं, उन्होंने कहा कि खेल से जुड़े सभी सरकारी कर्मचारी इस में शामिल हैं और इन सब की जांच होनी चाहिए.

गिरफ्तार होने के बारे में उन्होंने कहा, "मैंने कुछ गलत नहीं किया है. मुझे किस बात की चिंता होनी चाहिए? मुझे किसी बात का कोई डर नहीं है." इस बीच प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने आश्वासन दिया है कि कॉमनवेल्थ घोटाले में कोई भी सजा से बच नहीं पाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ईशा भाटिया

संपादन: एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें