1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

भारतीय नौसेना ने 61 समुद्री लुटेरे पकड़े

१४ मार्च २०११

भारतीय नौसेना ने अरब सागर में 61 संदिग्ध सोमालियाई समुद्री लुटेरे पकड़े. नौसेना के मुताबिक मदरशिप पर सवार समुद्री लुटेरों ने पकड़े में आने से बचने के लिए हमला करने की कोशिश भी की.

https://p.dw.com/p/10Yke
तस्वीर: AP

नौसेना के प्रवक्ता पीवीएस सतीश ने कहा, ''कुल 74 लोगों को गिरफ्तार किया गया है जिनमें से 61 संदिग्ध सोमालियाई लुटेरे हैं.'' नौसेना के मुताबिक मदरशिप को लुटेरों ने बीते साल दिसंबर में अपने कब्जे में लिया था. उसमें सवार 13 मछुआरों को बंधक बनाया गया था.अधिकारियों के मुताबिक लुटेरे अरब सागर की भारतीय जलसीमा में थे.

संदिग्ध लुटेरों के पास से हथियार भी बरामद हुए हैं. इनमें रॉकेट की तरह मार करने वाले ग्रेनेड हैं. तेल के ड्रम भी बरामद किए गए हैं. भारतीय नौसेना के मुताबिक उसके तेज रफ्तार जहाज आईएनएस काल्पनी पर लुटेरों ने पहले हमला किया. नौसेना ने सधे अंदाज में फायर कर इसका जवाब दिया और लुटेरों को नियंत्रण में ले लिया.

नौसेना ने फरवरी में ही चेतावनी दे चुकी है कि सोमालियाई लुटेरे अब अपना दायरा बढ़ा रहे हैं. वह अफ्रीकी समुद्र के बाहर तेजी से सक्रिय हो रहे हैं. हाल के समय में भारतीय जलसीमा में भी व्यावसायिक जहाजों पर लुटेरों के हमले बढ़े हैं. भारतीय तटरक्षक बल ने स्थिति पर चिंता जताई है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें