1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मडोना के घर चोरी, चोर गिरफ्तार

१५ मार्च २०११

लंदन में रहने वाले पोलैंड के एक नागरिक को गिरफ्तार किया गया है. उस पर डकैती का आरोप लगाया गया है. उस व्यक्ति की गिरफ्तारी का पता अखबारों में चोरी की खबर छपने के बाद चला क्योंकि चोरी पॉप स्टार मडोना के घर में हुई थी.

https://p.dw.com/p/10ZAP
मडोना की गैरमौजूदगी में चोरीतस्वीर: picture-alliance/ dpa

समोवार को ब्रिटेन के अखबारों ने खबर छापी कि पोलिश मूल के उस व्यक्ति ने मडोना के घर में चोरी की थी. इसके बाद पुलिस ने कहा कि चोर को गिरफ्तार कर लिया गया है. अखबारों में छपी खबरों में बताया गया कि मडोना अपने बच्चों के साथ अमेरिका गई हुई थीं क्योंकि उनकी दादी का निधन हो गया था. उनकी गैरमौजूदगी में चोर घर में घुस गया और हाथ साफ कर लिया.

एक पुलिस प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि की कि 29 साल के ग्रेत्सेगोर्त्स को गिरफ्तार किया गया है. उसका ब्रिटेन में कोई स्थायी पता नहीं है. उसे शनिवार सुबह मध्य लंदन से गिरफ्तार किया गया. उस पर रविवार को चोरी के आरोप लगाए गए. सोमवार को उसे अदालत में पेश किया गया.

मडोना की नानी एलसी माए फोर्टिन की मौत बुधवार को अमेरिका के मिशिगन में हुई थी. वह 99 साल की थीं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें