1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बांग्लादेश से माफी मांगे पाकिस्तानः इमरान खान

२४ मार्च २०११

क्रिकेटर से राजनेता बने इमरान खान ने कहा है कि पाकिस्तान सरकार को बांग्लादेश के लोगों से आधिकारिक तौर पर माफी मांगनी चाहिए क्योंकि पाकिस्तान की सेना ने 1971 के युद्ध में वहां के लोगों पर बहुत अत्याचार किए.

https://p.dw.com/p/10gee
माफी मांगने का वक्त आयाः इमरानतस्वीर: AP

पाकिस्तान के जियो न्यूज और जियो सुपर चैनलों पर इमरान ने मीपुर में पाकिस्तान और वेस्ट इंडीज के बीच बुधवार को हुए वर्ल्ड कप क्रिकेट के पहले क्वार्टर फाइनल का विश्लेषण करते हुए यह बात कही. जब शो के मेजबान ने इमरान से पूछा कि बांग्लादेश की जनता कैसा व्यवहार करेगी, तो उन्होंने कहा कि वे लोग पाकिस्तान टीम का समर्थन करेंगे. इसके बाद इमरान से सवाल किया गया कि क्या वक्त आ गया है जब पाकिस्तान को बांग्लादेश से माफी मांगनी चाहिए, तो उन्होंने इसका जवाब हां में दिया.

तहरीके इंसाफ पार्टी के प्रमुख इमरान ने कहा कि वह पहले सोचते थे कि सैन्य अभियान एक अच्छी बात थी क्योंकि उस वक्त पाकिस्तान में स्वतंत्र मीडिया नहीं था. वह बताते हैं कि जब वह 1971 में ब्रिटेन गए तो उनके बंगाली दोस्तों ने बताया कि कभी पूर्वी पाकिस्तान कहे जाने वाले बांग्लादेश में पाकिस्तानी सेना के अभियान का सच क्या है.

इमरान ने कहा कि सेना के अभियान हमेशा नफरत फैलाते हैं और "हमें बांग्लादेश से माफी मांगनी चाहिए." वह मानते हैं, "हमें अतीत की अपनी गलतियों से सीखना चाहिए और हमें वहीं गलतियां बलूचिस्तान और कबायली इलाकों में नहीं दोहरानी चाहिए जहां हमने अमेरिकी दबाव में अमेरिकी सैन्य अभियान शुरू किए हैं."

इमरान खान कहते हैं कि उन्होंने मीरपुर में 1989 में हुए एक मैच के दौरान बांग्लादेशी लोगों का प्यार और स्नेह को महसूस किया है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें