1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

समलैंगिक विवाह कानून के 10 साल

१४ अप्रैल २०११

पहली अप्रैल 2001 को जब नीदरलैंड्स में समलैंगिक विवाह का कानून बना, उस समय तक शादी को पुरुष और महिला के बीच एक पवित्र रिश्ता मानने वाले लोग सोच रहे थे कि यह भी अप्रैल फूल के दिन का एक मजाक होगा.

https://p.dw.com/p/10tUd
तस्वीर: M.Nelioubin

लेकिन ऐसा था नहीं. पहली अप्रैल को लागू हुए नीदरलैंड्स के कानून को अब 10 साल हो गए हैं. नीदरलैंड्स पहला ऐसा देश है जहां समलैंगिक विवाह को कानूनी मान्यता मिली. चार समलैंगिक जोड़े उसी दिन मेयर जॉब कोहेन के पास पहुंचे और शादी के बंधन में बंध गए.

Christopher Street Day in Madrid 2008
तस्वीर: picture-alliance /dpa

एम्सटरडम के मेयर ने कहा कि यह पुरुष और महिला समलैंगिकों के लिए भी समान अधिकारों की खातिर भेदभाव के विरोध में एक ठोस कदम है. 10 साल में समलैंगिक शादी एक सामान्य प्रक्रिया हो गई है.

मशहूर समलैंगिक शादियां

मशहूर समलैंगिकों ने भी इसे सामान्य बनाने में बड़ा योगदान दिया है. पॉप गायक एल्टन जॉन ने 2005 में डेविड फर्निश से शादी करके बड़ी भारी पार्टी भी दी.

उडो वाल्ज और कार्स्टन थाम ने 2008 में बर्लिन में शादी की, एक ऐसी शादी जिसमें लाल गुलाब की पत्तियों की बरसात हुई. राजनीति में भी समलैंगिकता और समलैंगिकों की शादी कोई वर्जना नहीं है और ऐसा कई देशों में हो रहा है. इसका एक उदाहरण तो जर्मनी के विदेश मंत्री गिडो वेस्टरवेले और माइकल म्रॉन्ज की जोड़ी है.

Kalenderblatt Homoehe
तस्वीर: AP

समान अधिकार

हालांकि यह सोच कि कानून लागू कर देने से समलैंगिक जोड़े विवाह कर सकेंगे, पूरी तरह खरी नहीं उतरी है. समलैंगिकों का विवाह तो सिर्फ पंजीकृत संबंध है. दुनिया के 190 देशों में से सिर्फ 9 हैं जिन्होंने नीदरलैंड्स के बाद अपने यहां भी समलैंगिकों के विवाह को अनुमति दी है. और उन्हें भी सामान्य जोड़ियों जैसे अधिकार हैं.

नीदरलैंड्स के दो साल बाद बेल्जियम ने समलैंगिक विवाह पर कानूनी ठप्पा लगाया. स्पेन, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, स्वीडन, पुर्तगाल, आयरलैंड और अमेरिका के कुछ राज्यों में समलैंगिक विवाह को कानूनी रजामंदी मिल चुकी है. पिछले साल अर्जेंटीना और आइसलैंड का कानून भी इस संदर्भ में बदला गया.

समलैंगिक प्रधानमंत्री

आइसलैंड की प्रधानमंत्री योहाना सिगुआर्दार्दोतिर और उनकी जीवन साथी योनिना लेओसदोतिर पहली नागरिक थीं जो शादी के बंधन में बंधीं. हालांकि जर्मनी अब भी इससे दूरी बनाए हुए है. बर्लिन का प्रशासन समलैंगिकों की शादी के लिए संघर्ष कर रहा है. बर्लिन को वैसे भी जर्मनी का एम्सटरडम कहा जाता है. क्योंकि यहां समलैंगिकों के साथ समानता का व्यवहार किया जाता है और समलैंगिक शादियों को समान दर्जा है.

Mehr Rechte für Kanadas Homosexuelle
तस्वीर: AP

नीदरलैंड्स में इस बीच करीब 15 हजार समलैंगिक जोड़ों की शादी हो चुकी है. 1 अप्रैल 2011 के दिन एम्सटरडम के वर्तमान मेयर एबरहार्ड फान डेर लान सार्वजनिक तौर पर कुछ शादियों में शामिल हुए.

नीदरलैंड्स के ताजा आंकड़े कहते हैं कि समलैंगिक शादी और विषमलिंगी शादियों में एक ही फर्क है कि समलैंगिकों की शादी कम टूटती है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें