1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

फिडेल कास्त्रो ने पार्टी पद छोड़ा

१९ अप्रैल २०११

क्यूबा के वामपंथी नेता फिडेल कास्त्रो ने क्यूबा कम्युनिस्ट पार्टी के नेतृत्व से इस्तीफा दे दिया है. मंगलवार को प्रकाशित एक लेख में उन्होंने इसकी पुष्टि की. पार्टी ने आर्थिक सुधारों को हरी झंडी दी है.

https://p.dw.com/p/10vzp
फिडेल कास्त्रो पर्दे के पीछेतस्वीर: AP

फिडेल कास्त्रो ने क्यूबा डिबेट.सीयू पोर्टल में कहा, "राउल जानते हैं मैं पार्टी में कोई औपचारिक पद स्वीकार नहीं करूंगा." कास्त्रो ने पार्टी की नई केंद्रीय समिति में भी शामिल होने से मना किया है.

84 साल के कास्त्रो पार्टी की केंद्रीय समिति के पहले सचिव थे और 1965 में पार्टी बनने के समय से इस पद पर हैं. फिडेल कास्त्रो ने कहा कि उन्होंने पार्टी प्रमुख का काम राउल को सौंप दिया है. हालांकि 2006 में जब बीमारी के कारण उन्होंने सत्ता अपने भाई राउल को सौंपी थी तब भी उन्होंने पार्टी के सचिव का पद नहीं छोड़ा था.

Kuba Raul Castro Präsident
नई केंद्रीय समिति का चुनावतस्वीर: AP

फिडेल कास्त्रो ने पद ऐसे समय छोड़ा है जब देश में अहम आर्थिक सुधारों को हरी झंडी दी गई है. 40 साल बाद पार्टी प्रमुख के पद से फिडेल कास्त्रो हट रहे हैं. हवाना में 4 दिन की पार्टी कांग्रेस में एक हजार प्रतिनिधियों ने करीब 300 आर्थिक प्रस्तावों को पास किया और नई केंद्रीय समिति का चुनाव किया.

कई सुधार

जो आर्थिक सुधार किए गए हैं उनमें करीब दस लाख सरकारी नौकरियां कम करना और खेती का विकेन्द्रीकरण शामिल है. पार्टी नेतृत्व का कार्यकाल सीमित करने पर हुई वोटिंग का नतीजा मंगलवार को पेश किया जाना है. 80 साल के राउल औपचारिक तौर पर पार्टी के नए सचिव बन सकते हैं. राउल कास्त्रो ने शनिवार को कहा था कि वह राजनैतिक कार्यकाल 10 साल तक सीमित करने का समर्थन करते हैं. राउल कास्त्रो ने चीन की तरह बाजार खोलने का विरोध किया है.

अब तक 1 लाख 30 हजार किसानों को कृषि योग्य भूमि का हक मिला है और मार्च में 1 लाख 71 हजार लोगों को छोटे उद्योग खोलने का लाइसेंस मिला है. क्यूबा की सरकार को उम्मीद है कि 18 लाख लोग 2050 तक निजी क्षेत्र में आ जाएंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी