1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

एबटाबाद ऑपरेशन का एक एक पल

६ मई २०११

एबटाबाद ऑपरेशन के बारे में अब विस्तृत जानकारी सामने आने लगी है. ओसामा के घर से पांच कंप्यूटर और भारी संख्या में डाटा स्टोरेज डिवाइस मिले हैं. अमेरिका के मुताबिक बिन लादेन हर वक्त भागने के लिए भी तैयार रहा करता था.

https://p.dw.com/p/11AOR
SAN CLEMENTE ISLAND, Calif. (March 11, 2011) A student in the third and final phase of Basic Underwater Demolition/SEAL (BUD/S) training is illuminated by a flare while shooting an M-4 automatic rifle on San Clemente Island, Calif. Students receive training in small arms, demolitions, and tactics during the third phase of BUD/S. The Navy SEALs are the maritime component of U.S. Special Operations Forces and are trained to conduct a variety of operations from the sea, air and land. US Navy SEALs, legendarily tough, secretive specialists, led the bold commando operation in Pakistan that took down the world's most wanted man: 9/11 mastermind Osama bin Laden, US officials said. Photo by US Navy via ABACAPRESS.COM
पाकिस्तान में अमेरिकी कार्रवाईतस्वीर: picture alliance/abaca

अमेरिकी खुफिया सेवा से जुड़े एक अधिकारी के मुताबिक नेवी सील्स के कमांडोज ने बिन लादेन के घर से पांच कंप्यूटर, दस हार्ड ड्राइव और 100 से ज्यादा डाटा स्टोरेज डिवाइस जब्त किए हैं. आशंका है कि इनमें अल कायदा के सदस्यों और आगामी हमलों के बारे में जानकारी होगी.

इससे पहले रविवार रात एक बजे के करीब 20 से ज्यादा कमांडोज को लेकर यूएस नेवी सील्स के दो हेलिकॉप्टर बिन लादेन के घर के ऊपर पहुंचे. एक दस्ता आतंकी सरगना के घर के भीतर बने गेस्ट हाउस पर उतरने लगा. इस दौरान ओसामा के विश्वासपात्र कुरियर ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में कुरियर और उसकी पत्नी मारे गए.

इसके बाद कमांडोज का दूसरा दस्ता तीन मंजिला मकान में घुसा. दस्ते का सामना कुरियर के भाई से हुआ. उसका एक हाथ छुपा हुआ था. जवानों को लगा कि छुपे हुए हाथ में हथियार है. एनबीसी न्यूज के मुताबिक उसे भी मार दिया गया.

न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक फिर कमांडो सीढ़ियां चढ़ने लगे. वहां उनका सामना बिन लादेन के बेटे खालिद से हुआ. खालिद अमेरिकी जवान पर चीखा. उसे भी मौके पर ही गोली मार दी गई.

Image #: 14056192 A sign and flags appear on the street sign at Tom Burnett Lane and Stoneridge Drive in Pleasanton, California, on Monday, May 2, 2011 after it was announced that the mastermind of the 9-11 terrorist attack, Osama bin Laden had been killed on Sunday in Pakistan by U.S. Navy Seals. Tom Burnett, an executive with Pleasanton-based Thoratec, was killed on the hijacked United Airlines Flight 93, while resisting terrorists. (Jim Stevens/Contra Costa Times/MCT) Contra Costa Times/ MCT /LANDOV
अमेरिका में बिन लादेन की मौत को इंसाफ बताया जा रहा हैतस्वीर: picture-alliance/landov

तीसरी मंजिल पर बिन लादेन और उसकी एक पत्नी मिले. बिन लादेन को बचाने के पत्नी ढाल की तरह आगे खड़ी हो गई. कमांडोज ने उसके पैर में गोली मारी और वह गिर पड़ी. पत्नी के गिरने के बाद भी बिन लादेन ने सरेंडर करने के संकेत नहीं दिए. ओसामा के सिर पर गोली मारी गई. कुछ मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक एक गोली छाती पर भी लगी.

नेवी सील्स के कमांडोज ने वॉशिंगटन में सीधी कार्रवाई देख रहे राष्ट्रपति ओबामा और अन्य अधिकारियों को बताया कि मारा गया शख्स बिन लादेन है. उसके कमरे से एक एके-47 और एक 9एमएम रूसी पिस्तौल मिली. पूरे घर से कई अन्य हथियार मिले.

विशेष दस्ते के मुताबिक बिन लादेन के कमरे में कई तरह के कपड़े थे. कैश के साथ टेलीफोन नंबर भी थे. अमेरिकी जवानों के मुताबिक बिन लादेन भागने के लिए तैयार रहता था.

बिन लादेन की पत्नी और बच्चों को बाहर निकालने के बाद अमेरिकी सेना ने अपना खराब हेलिकॉप्टर वहीं नष्ट कर दिया. ऑपरेशन शुरू होने के ठीक 38 मिनट बाद दुनिया के सबसे दुर्दांत आतंकवादी का सफाया कर हेलिकॉप्टरों ने वापसी की सफल उड़ान भरी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी