1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

शेंगन में सीमा चौकियां बहाल करने की कोशिश

१२ मई २०११

उत्तरी अफ्रीका से आते शरणार्थियों के रैले के मद्देनजर यूरोपीय संघ के गृह मंत्रियों की विशेष बैठक हो रही है. वे इस बात पर गौर कर रहे हैं कि क्या आंतरिक सीमा चौकियों को बहाल किया जाए. डेनमार्क ने सीमा पर पहरा लगाया.

https://p.dw.com/p/11EFP
This is an undated image of a Danish border control point. Denmark on Wednesday May 11, 2011 joined an increasing number of European countries seeking tighter border controls, saying it will install permanent checking stations along its frontiers to curb crime and illegal immigration. (AP Photo/Finn Frandsen/POLFOTO) DENMARK OUT Det spegede slutspil om danskernes efterløn ser ud til at fortsætte onsdag på Christiansborg. Tirsdag endte forhandlingerne mellem De Radikale, Dansk Folkeparti og regeringen i et besynderligt spil, hvor frem og tilbage endte med at blive lige langt. Først sagde rygterne, at der var en aftale. Så var der ikke nogen alligevel, og De Radikale mistede tålmodigheden og gik hjem. Til gengæld brændte lyset i Finansministeriet til sent tirsdag aften, og rygterne gik på hemmelige forhandlinger mellem regeringen og Dansk Folkeparti. Ifølge Ritzaus oplysninger er det Dansk Folkepartis forslag om at genindføre grænsekontrollen, der nu blokerer for, at regeringen kan lave en aftale med støttepartiet og De Radikale om en forringelse af efterlønnen og forhøjelse af folkepensionsalderen. Dansk Folkeparti kræver nemlig, at en aftale om genindførelsen af grænsekontrollen falder på plads, før partiet underskriver aftalen om tilbagetrækningsreformen.Ritzau. (Finn Frandsen/POLFOTO/Arkiv)
तस्वीर: dapd

जैसे ही यूरोपीय संघ के गृह मंत्री आपात बैठक के लिए ब्रसेल्स पहुंचे तो डैनिश गृह मंत्री सोरेन पिंड ने कहा कि संघ को खुली सीमाओं के "काले पहलुओं" को भी देखना चाहिए. खास तौर से उनका इशारा सीमा पार अपराधों की तरफ था. यूरोप के 25 देशों के बीच हुए शेंगन समझौते के तहत कोई व्यक्ति एक देश का वीजा लेकर बाकी देशों में बेरोकटोक जा सकता है. अब यूरोपीय संघ ऐसे प्रस्ताव पर गौर कर रहा है जिसमें शरणार्थियों की भारी तादाद को देखते हुए अस्थायी रूप से सीमा चौकियों को बहाल करने की बात हो रही है.

डेनमार्क ने तो सीमा चौकियां बहाल करने का एलान भी कर दिया है. बुधवार को उसने कहा है कि वह जर्मनी और स्वीडन से लगने वाली अपनी सीमाओं पर दो से तीन हफ्तों के भीतर चौकियां कायम कर देगा. पिंड ने पत्रकारों को बताया, "मैंने यूरोपीय प्रेस में बहुत ड्रामा देखा है, लेकिन मैं बात को वैसे ही कहूंगा जैसी वह है." उनका कहना है कि शेंगन समझौते में सीमा चौकियां बहाल करने का प्रावधान है.

पिंड ने स्पष्ट किया कि डैनिश अधिकारी सीमा पर कस्टम एजेंट तैनात करने की योजना बना रहे हैं जिनका काम अपराधों में इस्तेमाल होने वाले वाहनों की जांच पड़ताल होगा. वे पासपोर्टों की छानबीन नहीं करेंगे. उन्होंने कहा, "हम सीमाओं को दोबारा लाना नहीं चाहते, लेकिन खुली सीमाओं के नकारात्मक पहलू पर खुले दिमाग से चर्चा चाहते हैं." जर्मन गृह मंत्री हांस पीटर फ्रीडरिश ने कहा कि उनकी सरकार डैनिश सरकार के कदम से थोड़ी हैरान है और इस बारे में पिंड की व्याख्या को सुनेगी.

ट्यूनीशिया और लीबिया में अशांति के कारण यूरोप में आने वाले अरब शरणार्थियों की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है. इसकी वजह से शेंगन देशों में दक्षिणपंथियों का सरकारों पर दबाव भी बढ़ता जा रहा है. उत्तरी अफ्रीका के शरणार्थियों को लेकर पिछले दिनों इटली और फ्रांस में खासा तनाव भी रहा. अब दोनों देश आंतरिक सीमाओं की अस्थायी बहाली के लिए दबाव बना रहे हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ईशा भाटिया