1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

2.7 करोड़ लोग गुलामी के चंगुल में

१९ मई २०११

दुनिया में 2.7 करोड़ लोग आधुनिक दौर की गुलामी के शिकार हैं. उत्तर अफ्रीकी देशों से भाग कर दूसरे देश पहुंच रहे शरणार्थियों के गुलामी के चंगुल में फंसने की आशंका है. अमेरिका ने शरण देने वाले देशों से सावधानी बरतने को कहा.

https://p.dw.com/p/11JM4
A boat crammed with people as more than 300 immigrants arrived by boat in Pozzallo, Ragusa region, Sicily, 26 October 2009 evening after their pleas for assistance were reportedly turned down by Libyan and Maltese officials. EPA/US-GUARDIA COSTIERA - HO EDITORIAL USE ONLY +++(c) dpa - Bildfunk+++
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

अमेरिका के राजदूत लुइस डेबाका ने दुनिया के देशों को गुलामों की संख्या का हवाला देते हुए चेतावनी दी है. अमेरिकी राजदूत के मुताबिक शरणार्थियों को तुरंत उनके देश वापस भेजने से उनके मानव तस्करों के हाथ में पड़ने की आशंका है. ऐसे में जरूरी है कि शरण देने वाले देश उनकी रक्षा करें.

सरकार विरोधी आंदोलनों और राजनीतिक संकट से जूझ रहे उत्तर अफ्रीकी देशों से हजारों शरणार्थी नावों के जरिए यूरोप के देशों में पहुंच रहे हैं. लोगों को गुलाम बना कर रखने की समस्या पूरी दुनिया में है लेकिन भारत, थाईलैंड और मलेशिया इससे सबसे ज्यादा प्रभावित देश हैं.

An Italian finance police officer leads one of the some 200 Libyans held at a sporting center, in Catania, Sicily, Monday, March 21, 2011. Italy's interior minister Roberto Maroni says some 200 Libyans have arrived by boat in Sicily in the first major influx of Libyan immigrants since the revolt began in the North African country over a month ago. (Foto:Andrew Medichini/AP/dapd)
तस्वीर: dapd

नजर रखें

यूरोपीय संघ ने अफ्रीकी सीमा पर मौजूद अधिकारियों से अनुरोध किया है कि वे मानव तस्करों को मौके का फायदा उठाने से रोकने के लिए अपनी चौकसी बढ़ा दें. डेबाका अमेरिकी विदेश मंत्रालय की मानव तस्करी पर निगाह रखने वाली संस्था से जुड़े हैं.

उनका कहना है कि बचाव के लिए कदम उन देशों में उठाया जाना ज्यादा जरूरी है जहां लोगों को गुलाम बना कर रखा जा रहा है. डेबाका ने कहा, "सीमा पर तस्करी रोकने से काम नहीं चलेगा क्योंकि कई बार लोगों को यह भी नहीं पता होता कि वे तस्करों के चंगुल में फंस चुके हैं. उन्हें तो इसके बारे में तब पता चलता है जब वे उस जगह पहुंच चुके होते हैं जहां उन्हें गुलाम बना कर शोषण किया जाता है."

An Italian Coast Guard boat carrying some would-be immigrants, rescued at sea, reaches the port of the tiny Italian island of Lampedusa in this March 29, 2009 photo made available Tuesday, March 31, 2009. Vessels carrying hundreds of migrants capsized off the coast of Libya in separate incidents over the last two days and more than 300 people were believed to have drowned, an international migration group said Tuesday. (AP Photo)
तस्वीर: AP

डेढ़ करोड़ से ज्यादा गुलाम

डेबाका ने ये बातें वैटिकन में अमेरिकी दूतावास की तरफ से आयोजित एक सम्मेलन के दौरान कही. डेबाका ने कहा कि लोगों को इस बात पर नजर रखनी चाहिए कि ये शरणार्थी आखिरकार जाते कहां हैं, उन्हें कहां नौकरी मिलती है और उनके साथ कैसा व्यवहार किया जाता है. उन्होंने आंकड़ों के आधार पर कहा कि करीब 1.25-2.70 करोड़ लोग दुनिया भर में गुलाम बना कर रखे गए हैं. इनमें घरेलू या दुकानों में काम के लिए रखे गए बच्चों से लेकर वेश्यावृत्ति के धंधे में उतारी गई महिलाओं तक हर तरह के लोग शामिल हैं.

सम्मेलन में आए दूसरे लोगों ने भी इस समस्या पर काबू के लिए अलग अलग देशों की सरकारों के बीच बेहतर तालमेल की जरूरत पर जोर दिया. इसके साथ ही कंपनियों और धार्मिक गुटों से भी लोगों को गुलामी से बचाने के लिए आगे आने की मांग की गई.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी