1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बकवास भविष्यवाणी और परेशान लोग

२१ मई २०११

अमेरिका के एक शख्स की सनकी भविष्यवाणी ने कुछ लोगों को ही सही, परेशान करके रख दिया. इसने दुनिया खत्म होने की भविष्यवाणी कर दी थी और लोग काम काज छोड़ कर इसी चिंता में डूब गए. आखिर में हुआ कुछ नहीं. सिर्फ लोग परेशान हुए.

https://p.dw.com/p/11Krp
तस्वीर: AP

खुद को धर्मगुरु कहने वाले अमेरिका के हेराल्ड कैंपिंग ने ऊटपटांग आंकड़ों को जोड़ घटा कर भविष्यवाणी कर दी कि 21 मई 2011 को दुनिया का महाविनाश हो जाएगा. उन्होंने तो यहां तक कह दिया कि आप जहां कहीं भी हैं, वहां के छह बजे शाम आपकी दुनिया नष्ट हो जाएगी. उनके रेडियो पर संदेश जारी होने के बाद कई लोगों में अफरा तफरी मच गई और कुछ अपने बचे हुए काम जल्दी जल्दी निपटाने लगे.

न्यूजीलैंड में 21 मई को शाम के छह बजे, फिर ऑस्ट्रेलिया में, फिर कई और देशों में. लेकिन कहीं कुछ नहीं हुआ. तब लोगों को पता चला कि उन्हें तो बुरी तरह ठग लिया गया है. पहले की ऐसी दर्जनों भविष्यवाणियों की तरह यह भी सिर्फ एक बकवास निकली.

89 साल के कैंपिंग ने 21 मई के दिन को जजमेंट डे (न्याय दिवस) का नाम दिया और अफसोस की बात यह रही कि कई दूसरे लोग भी बेवकूफी में उसके साथ हो लिए. उन्होंने इस मामले का प्रचार करना शुरू किया और मीडिया में भी बातें उठने लगीं. अमेरिका के कैलिफोर्निया से शुरू हुई कोरी गप्प पूरी दुनिया में फैल गई. कैंपिंग की बात को बड़े बड़े पोस्टरों से अमेरिका, मेक्सिको और कनाडा में पहुंचाने वाले माइकल गार्सिया का कहना है कि यह बेहद जरूरी सूचना है और लोगों को इसके बारे में जानना जरूरी है. उन्होंने तो यहां तक कहा, "अगर हम लोगों को सचेत नहीं करेंगे, तो उनका खून हमारे सिर आएगा."

Flash-Galerie USA King Harbor Redondo Beach Fischsterben März 2011
तस्वीर: dapd

परेशान हुए लोग

कैलिफोर्निया से हजारों मील दूर न्यू यॉर्क में भी कुछ लोग टी शर्ट्स और प्रचार मैटिरियल लेकर ट्रेन स्टेशनों, बस अड्डों और दूसरे सार्वजनिक जगहों पर खड़े होने लगे. इस अंधविश्वास को फैलाने वाले एक कार्यकर्ता 56 साल के मैनी ने कहा, "बाइबिल के मुताबिक पूरी दुनिया में एक महाभूकंप आएगा. हमें पक्के तौर पर नहीं पता कि यह पूरी दुनिया में एक साथ आएगा. लेकिन यह शायद एक साथ ही आएगा."

कैंपिंग की भविष्यवाणी में दावा किया गया कि 21 मई, 2011 पिछले प्रलय के ठीक 7000 साल बाद की तारीख है और इस दिन धरती पर प्रलय आ जाएगा. धरती पर एक महाभूकंप आएगा और पूरी दुनिया तहस नहस हो जाएगी. जो लोग ईमान वाले होंगे (जिंदा और मुर्दा), वे इससे बेपरवाह जन्नत में बुला लिए जाएंगे. और जो लोग विश्वास नहीं रखने वाले होंगे, उनके अवशेष धरती पर ही जहां तहां बिखर जाएंगे.

कौन हैं कैंपिंग

इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके कैंपिंग कैलिफोर्निया में फैमिली रेडियो नाम के रेडियो स्टेशन के अध्यक्ष हैं. उन्होंने कुछ ऐसी ही भविष्यवाणी 1994 में भी की थी, जो कभी सच नहीं हुई. उस वक्त तो उन्होंने इसके लिए बाकायदा किताब भी लिख दी थी.

कई ईसाई धर्मगुरुओं ने इस भविष्यवाणी को हंसते हुए नजरअंदाज कर दिया. अमेरिका के एक चर्च की पादरी जूडी शेमा का कहना है, "आप दुनिया को बताइए कि मैं इस बात पर पागलों की तरह हंस रही हूं. पक्के तौर पर कह सकती हूं कि उन्होंने बाइबिल ठीक ढंग से नहीं पढ़ी है." उन्होंने कहा कि बाइबिल में साफ लिखा है कि ईसा मसीह ने भी लोगों को बताया है कि किसी को भी इस बात की जानकारी नहीं कि दुनिया कब खत्म होगी. यहां तक कि खुद उन्हें भी नहीं पता है. यह बात सिर्फ भगवान को ही मालूम है.

लेकिन तर्क और धर्म को किनारे रख ऊलजुलूल बातों में विश्वास रखने वाले कुछ लोगों की जिन्दगी इसकी वजह से मुश्किल में पड़ गई. कुछ दुकानों ने तो अपने सामान की कीमतें भी आधी कम कर दीं. इस पर एक ग्राहक ने पूछा कि जब दुनिया खत्म ही हो रही है, तो आप मुफ्त में ही क्यों नहीं दे रहे. इस पर दुकानदार कुछ नहीं कह पाया. कुछ लोगों ने अपने सामान, कपड़े, खाने पीने की चीजें घर से बाहर निकाल कर रख दी हैं. इस बात पर यकीन नहीं करने वाले एक शख्स ने पूछा, "यह समझ नहीं आ रहा है कि महाभूकंप में अगर दुनिया खत्म हो जाएगी तो ये सामान किसके काम आएंगे."

लेकिन यह सनकीपना आज ही खत्म होता नहीं दिख रहा है. कैंपिंग का दावा है कि जो कुछ बच जाएगा, वह 21 अक्तूबर को खत्म होगा और उस दिन धरती का सर्वनाश होगा. यानी एक बार फिर कुछ सनकी लोग पूरी दुनिया को परेशान करेंगे.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी