1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

सादगी से खत्म हुआ ओप्रा विनफ्री का टीवी सफर

Priya Esselborn२६ मई २०११

25 साल तक अमेरिकी टेलीविजन पर राज करने के बाद ओप्रा विनफ्री ने सादगी के साथ अपने शो को अलविदा कह दिया. आखिरी शो में कोई मेहमान नहीं था, कोई मेकओवर नहीं था. स्टूडियो के दर्शकों से उन्होंने कहा कि उनका इरादा भी यही था.

https://p.dw.com/p/11ODp
तस्वीर: AP

नम आंखों से विनफ्री ने कहा, "आप और यह शो मेरा सबसे बड़ा प्यार है." इस शो को मंगलवार दोपहर रिकॉर्ड किया गया और बुधवार की सुबह प्रसारित किया गया. विनफ्री ने कहा, "इस आखिरी शो में मैं आपका शुक्रिया अदा करना चाहती हूं. आपके लिए यह मेरा प्रेम पत्र है."

गुलाबी रंग की सादे पोशाक में आई विनफ्री ने कहा कि इस लम्हे को बयान करने के लिए उनके पास कोई शब्द नहीं हैं.

57 साल की विनफ्री ने ऐसे मुद्दों को टीवी पर उठाया, जिसके बारे में पहले कोई बात नहीं कर सकता था. उन्होंने बलात्कार, अवसाद और अनैतिक सेक्स संबंधों पर खुल कर चर्चा की. वह अमेरिका में बेहद लोकप्रिय हुईं. विनफ्री ने नाम के साथ पैसा भी खूम कमाया. अरबपति बन चुकीं विनफ्री किताबें भी लिख चुकी हैं और 2004 के उनके एक शो की याद आज भी आती है. उस वक्त शो में आए सभी 276 दर्शकों को उन्होंने नई कार तोहफे में दे दी.

Flash-Galerie USA Musik Sängerin Oprah Winfrey
तस्वीर: AP

दो साल पहले 2009 में ही उन्होंने एलान कर दिया था कि वह 25 साल पूरे करने के बाद टीवी शो को अलविदा कह देंगी. अब वह अपना सारा ध्यान अपने टीवी चैनल ओन पर लगाएंगी, जो इस साल जनवरी में शुरू हुआ है.

बिन ब्याही मां की बेटी ओप्रा विनफ्री बेहद गरीब परिवार से थीं और उनके घर में टीवी भी नहीं था. लेकिन 19 साल के उम्र में वह अमेरिका की पहली अफ्रीकी अमेरिकी समाचार एंकर बनीं. बाद में वह लॉस एंजिलिस आ गईं और 1986 में उन्होंने अपनी कंपनी हार्पो के जरिए ओप्रा विनफ्री शो की शुरुआत की. इस शो को 150 से ज्यादा देशों के लोग देखते हैं. इसे 48 एम्मी पुरस्कार भी मिल चुके हैं.

आखिरी शो में विनफ्री ने कहा, "यह कोई संयोग नहीं कि मैं अकेली थी. मुझे बचपन में ज्यादा प्यार नहीं मिला. हालांकि मेरे परिवार ने इसकी कोशिश की. यह भी कोई संयोग नहीं कि जब मैं बड़ी हुई तो आप में से हजारों लोगों का प्यार मिला. आप लोगों से मैंने सीखा कि प्यार क्या होता है. आप लोगों से, जिनके नाम मैं कभी जान भी नहीं पाऊंगी."

फोर्ब्स पत्रिका ने ओप्रा को पिछले साल दुनिया की तीसरी सबसे ताकतवर महिला घोषित किया था. वह दुनिया के 130 सबसे अमीर लोगों में भी गिनी जाती हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए जमाल

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी