1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

चीनी कम हो गई जर्मनी में

६ जून २०११

जर्मनी की फोकस पत्रिका ने लिखा है कि देश में चीनी की कमी हो गई है. इस कारण कुछ सुपर मार्केटों ने फैसला किया है कि कुछ समय ग्राहक एक बार में चार ही किलो चीनी खरीद सकेंगे.

https://p.dw.com/p/11UrY
Hände zuckern am Montag (23.10.2006) in Kaufbeuren einen Türkischen Tee. Mit Verwandtenbesuchen, Feuerwerk und Jahrmärkten hat ein Teil der weltweit rund 1,5 Milliarden Muslime an diesem Montag den ersten Tag des Festes des Fastenbrechens (Eid al-Fitr) begangen. Auch in der Türkei, wo das Fest zum Ende des Fastenmonats Ramadan Zuckerfest genannt wird, war der Montag der erste Festtag, Mit dem dreitägigen Fest endet für viele Muslime ihre Fastenzeit, der Ramadan. Nach dem Besuch der Moschee wird dann im Verwandten- und Freundeskeis gefeiert und gegessen. Foto: Karl-Josef Hildenbrand dpa/lby +++(c) dpa - Report+++
तस्वीर: picture-alliance/dpa

साप्ताहिक पत्रिका फोकस ने किसी सूत्र का हवाला दिए बिना कहा कि ग्राहकों के लिए चीनी खरीदने की सीमा कुछ दिनों के लिए तय कर दी गई है.

जर्मनी के सबसे बड़े खुदरा खाद्य बाजार एडेका ने कहा, "हमारी दुकानें तय कर सकती हैं कि एक बार में कितनी चीनी बेची जाएगी." सोमवार को फोकस में प्रकाशित होने वाले एक आर्टिकल के हवाले से यह कहा गया है.

20.01.2010 DW-TV FIT UND GESUND Zucker 1
तस्वीर: DW-TV

रविवार को एडेका का कोई अधिकारी इस मामले पर बयान के लिए उपलब्ध नहीं हो सका. फोकस पत्रिका का कहना है कि दुनिया भर में चीनी की मांग बढ़ रही है और इस कारण चीनी विक्रेता यूरोपीय संघ में चीनी नहीं बेचना चाहते क्योंकि यहां कीमतों पर नियंत्रण है. इस कारण अंतरराष्ट्रीय चीनी विक्रेताओं की दिलचस्पी इन बाजारों में कम है. पत्रिका में यह भी कहा गया है कि यूरोपीय संघ के चीनी उत्पादकों का कोटा बढ़ाया गया ताकि यहां चीनी की मांग पूरी की जा सके.

पिछले साल चीनी की कीमतें 50 फीसदी से भी ज्यादा बढ़ गईं. इस सप्ताह लिफे अगस्ट चीनी के सौदे 960 अमेरिकी डॉलर प्रति टन तक हुए. ब्राजील में गन्ने की फसल कटने को रिफाइन्ड चीनी की कीमत बढ़ने का कारण बताया जा रहा है जबकि भारत से भी चीनी का निर्यात कम हुआ है. साथ ही उत्तरी अफ्रीका और मध्य पूर्व में राजनीतिक अस्थिरता ने भी चीनी की कीमतें बढ़ा दी हैं.

रिपोर्टः रॉयटर्स/आभा एम

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें