1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीजा नियम आसान बनाएंगे भारत और पाक

९ जून २०११

भारत और पाकिस्तान दोनों देशों के बीच वीजा नियमों को आसान बनाने में लगे हैं. पाकिस्तान में भारत के उच्यायुक्त शरत सभरवाल का कहना है कि दोनों देशों के बीच रिश्ते बेहतर बनाने का व्यापार सबसे अच्छा जरिया है.

https://p.dw.com/p/11XHd
तस्वीर: AP

सभरवाल ने बताया कि वीजा के मुद्दे पर 2 से 3 जून तक भारतीय अधिकारियों की इस्लामाबाद में बातचीत सफल रही और अगले दौर की बातचीत अगस्त में नई दिल्ली में होगी.

पाकिस्तान चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के एक कार्यक्रम में सभरवाल ने बताया, "हम इस निष्कर्ष पर पहुंचे हैं कि दोनों देशों के बीच रिश्तों को बेहतर बनाने का सबसे अच्छा तरीका व्यापार है. यह विश्वास बहाली का सबसे अच्छा उपाय है." उन्होंने बताया कि पाकिस्तान का कोराबारी समुदाय लंबे समय से भारत से रिश्ते सुधारने की वकालत करता रहा है.

26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमलों के बाद से भारत और पाकिस्तान के बीच रिश्ते बेहद तनावपूर्ण हो गए जो अब धीरे धीरे पटरी पर लौट रहे हैं. सभरवाल ने कहा, "हम स्थानीय व्यापारी समुदाय की मदद जारी रखेंगे ताकि व्यापार को बढ़ावा दिया जा सके. इससे दोनों देशों को फायदा होगा."

वीजा के मुद्दे पर दोनों देशों के साझा कार्यदल की बैठक के बाद दोनों देश इस बातचीत को जारी रखना चाहते हैं ताकि गृह सचिवों की अगली बैठक में वीजा नियमों का नया समझौता हो सके. दोनों पक्षों ने बताया कि साझा कार्यदल की अगली बैठक में मौजूदा वीजा नियमों में बदलवों पर भी चर्चा होगी.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः ओ सिंह

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें