1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

कुंवारा ही रहना पड़ेगा 'प्लेबॉय' को

१५ जून २०११

प्लेबॉय के मालिक ह्यू हेफनर का तीसरी शादी का सपना पूरा नहीं हो पाया. उनकी मंगेतर और प्लेमेट ने शादी के ठीक पहले अलग होने का फैसला किया है. हेफनर का तो दिल ही टूट गया.

https://p.dw.com/p/11aik
Playboy founder and editor in chief Hugh Hefner receives kisses from Playboy playmates in Cannes, France, Friday, May 14, 1999 during the 52nd Cannes Film Festival. (AP Photo/Laurent Rebours)
तस्वीर: AP

दुनिया की सबसे मशहूर व्यस्क पत्रिका प्लेबॉय के संस्थापक ह्यू हेफनर ने कहा है कि उनकी इस हफ्ते होने वाली शादी रद्द हो गई है. हेफनर की शादी प्लेबॉय मैगजीन की प्लेमेट क्रिस्टल हैरिस के साथ होनी थी. हेफनर के मुताबिक उनकी मंगेतर ने शादी को लेकर मन बदल लिया है.

85 वर्षीय हेफनर और 25 साल की क्रिस्टल हैरिस इस शनिवार को शादी के बंधन में बंधने वाले थे. 13 जुलाई को टीवी पर शादी के दो घंटे का वीडियो भी प्रसारित होना था. इस खास मौके को यादगार बनाने के लिए 300 मेहमानों को न्यौता भेजा गया था. हेफनर की तीसरी शादी उनकी हवेली में होनी थी जो कि लॉस एंजलिस में है.

चलो, अच्छा ही हुआ

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर पर हेफनर ने लिखा है, "शादी रद्द हो गई है. हैरिस का मन बदल गया है. रिश्ता टूट जाने से दिल टूट गया है. खैर यह अच्छा है कि शादी से पहले हुआ है ना कि शादी के बाद." उन्होंने उस मीडिया रिपोर्ट का भी खंडन किया है जिसमें हैरिस और हेफनर के बीच जबरदस्त झगड़े की खबर छपी है. हेफनर ने कहा है कि हैरिस हवेली से निकलते समय उनका पालतू कुत्ता चार्ली भी साथ ले गई.

2008 में एक हैलोवीन पार्टी में हैरिस और हेफनर की मुलाकात हुई थी. कुछ ही हफ्तों के बाद वह हेफनर के साथ रहने उनकी हवेली चली गई और दिसंबर 2009 में प्लेमेट ऑफ द मंथ चुनीं गईं. हेफनर ने पिछले क्रिसमस पर क्रिस्टल को सगाई की अंगूठी दी. पिछले छह महीनों से हेफनर अपनी शादी के लिए खास तैयारियों में लगे हुए थे.

NEWS USE ONLY 2007/6/26 Playboy Enterprises logo, graphic element on black
तस्वीर: APGraphics

दिल तो बच्चा है जी!

हेफनर ने 1953 में प्लेबॉय पत्रिका की स्थापना की थी. सेक्स के नाम पर हेफनर ने एक दौर में बड़ी लड़ाई लड़ी है. वो पहनावों की तारीफ करते हैं, गोरी लड़कियों से घिरे रहते हैं और वियाग्रा के चमत्कार को सलाम करते हैं. चार बच्चों के पिता हेफनर ने सेक्स क्रांति की शुरूआत करने में बड़ी भूमिका निभाई है. पश्चिमी देशों में 1950 और उसके पहले के दशकों में सेक्स से जुड़ी धारणाओं को तोड़ उसे आनंद पाने की एक सामान्य चीज बनाने में इस क्रांति का बड़ा हाथ है.

हेफनर और पूर्व प्लेमेट किमबर्ली कोनराड की दूसरी शादी 2010 में टूट गई. उनकी पहली शादी मिल्ड्रेड विलियम्स से हुई जो कि 1959 में खत्म हो गई. दोनों ही बीवियों से हेफनर को दो-दो बच्चे हैं. उनका सारा काम उनकी सबसे बड़ी बेटी क्रिस्टी हेफनर संभालती हैं. हेफनर की पहली शादी दस साल चली और दूसरी बीस साल. शायद इस बार उनका सपना तीस साल तक के साथ का था, जो तीन ही सालों में बगैर शादी के बंधन के टूट गया.

प्लेबॉय के जुलाई अंक में हैरिस की तस्वीर कवर पेज पर प्रकाशित होनी थी, लेकिन शादी टूटने के बाद अब ऐसा होगा या नहीं, यह तो अगला अंक ही बताएगा.

रिपोर्ट: रॉयटर्स/आमिर अंसारी

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी