1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अदालत का बहिष्कार करेगा म्लादिच

४ जुलाई २०११

बोस्निया में सर्बिया के पूर्व जनरल रात्को म्लादिच की योजना है कि वह सोमवार को संयुक्त राष्ट्र युद्ध अपराध अदालत की सुनवाई में नहीं जाएगा. बोस्नियाई युद्ध में जनसंहार के आरोपों के खिलाफ अपील करेगा.

https://p.dw.com/p/11oQP
तस्वीर: AP

मई में गिरफ्तार किए जाने और हेग में प्रत्यर्पित किए जाने के बाद म्लादिच ने खुद पर लगे युद्ध अपराधों के आरोपों को 'घृणित' और 'सरासर गलत' बताया है. म्लादिच पर जून में यह आरोप तय किए गए थे.

म्लादिच पर 8,000 मुसलमान पुरुषों की हत्या का आरोप है.स्रेब्रेनित्सा में हुआ यह जनसंहार द्वितीय विश्व युद्ध के बाद सबसे बुरा जनसंहार है. 69 साल के रात्को म्लादिच ने कहा है कि वह सोमवार को अपनी दूसरी सुनवाई में हिस्सा नहीं लेगा क्योंकि उसके लिए कोई वकील अभी तक तय नहीं हो सका है. बेलग्रेड के वकील मिलोस साल्जिच ने बताया, "म्लादिच अदालत में तभी आएगा जब उसे इसके लिए जबरदस्ती की जाएगी. वह अदालत में नहीं आना चाहता क्योंकि उसके लिए वकीलों की टीम तैयार नहीं हुई है."

Belgrad Serbien Pro Ratko Mladic Demonstration Flash-Galerie
तस्वीर: AP

अन्य आरोपी रादोवान काराजिच ने भी 2009 में उसके मुकदमे का बहिष्कार किया था. समझा जाता है कि अदालत रात्को म्लादिच को अदालत में पेश होने के लिए कोई जोर जबरदस्ती नहीं करेगी. म्लादिच अदालत पहुंचे या नहीं पहुंचे और अपील नहीं भी करे तो भी जज अल्फोंस ओरी म्लादिच की ओर से अपील करेंगे.

अदालत के प्रवक्ता नेरमा जेलाचिच ने बताया कि अदालत को म्लादिच की योजना के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है और उन्होंने कोई भी टिप्पणी देने से इनकार कर दिया. ट्राइब्यूनल अब भी म्लादिच के पसंद के वकीलों की योग्यता की जांच कर रही है.

नरसंहार के आरोप

म्लादिच पर आरोप हैं कि उसने यूगोस्लाविया संघ से क्रोएशिया और बोस्निया के अलग होने के बाद सर्बियाई मूल के लोगों के लिए इलाके पर कब्जा करने का अभियान चलाया. 1990 के दशक के दौरान पांच साल चले युद्ध के बाद बाल्कन देश अलग अलग हो गए और इस युद्ध में एक लाख तीस हजार लोगों की जान गई.

म्लादिच अगर कहता है कि वह सिर्फ नेताओं के आदेशों का पालन कर रहा था ऐसी स्थिति में सबूत भी सामने आ सकते हैं कि बेलग्रेड को नरसंहार के बारे में पता था या फिर स्रेब्रेनित्सा में हुए इस नरसंहार में उसने मदद भी की.

NO FLASH Ratko Mladic Festnahme
तस्वीर: AP

हेग के सरकारी वकील सेर्गे ब्रामेर्त्स ने कहा है कि म्लादिच ने अपनी ताकत का इस्तेमाल करते हुए अत्याचार किए और इसका जवाब उन्हें देना होगा. जबकि सर्बिया के राष्ट्रवादी कहते हैं कि म्लादिच ने देश की रक्षा की और क्रोएशियाई या बोस्निया के सैन्य कमांडरों से ज्यादा बुरा उसने कुछ नहीं किया.

अपने आप को गंभीर से रूप से बीमार बताने वाला म्लादिच फिलहाल जेल के अस्पताल में साथियों के साथ शतरंज खेलता है. बचाव पक्ष के वकील साल्जिच ने कहा है कि म्लादिच का परिवार सर्बिया और बोस्निया के सर्ब गणराज्य से अपील करेगा कि वह म्लादिच के बचाव के लिए भुगतान करे.

लेकिन हेग ट्राइब्यूनल में ऑफिस ऑफ कोऑपरेशन के प्रमुख दुसान इग्न्यातोविच की दलील है कि सर्बिया शायद ही ऐसा करेगा क्योंकि म्लादिच ने खुद समर्पण नहीं किया था. "हमें म्लादिच के परिवार से कोई निवेदन नहीं मिला है.सर्बिया ने अब तक किसी के बचाव के लिए भुगतान नहीं किया है. और मुझे लगता है कि म्लादिच भी कोई अपवाद नहीं होगा."

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें