1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बर्लूस्कोनी की कंपनी पर 56 करोड़ यूरो का जुर्माना

९ जुलाई २०११

इटली की एक अदालत ने प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लूस्कोनी की फिनइन्वेस्ट कंपनी को 560 करोड़ यूरो जुर्माने में भरने का आदेश दिया है. फिनइन्वेस्ट पर आरोप है कि एक कंपनी को खरीदने का सौदा मंजूर करने के लिए जज को रिश्वत दी गई.

https://p.dw.com/p/11sIm
तस्वीर: picture-alliance/dpa

बर्लूस्कोनी की फिनइन्वेस्ट कंपनी 56 करोड़ यूरो की रकम हर्जाने के तौर पर अपने प्रतिद्वंद्वी मीडिया ग्रुप सीआईआर को चुकाएगी. 1991 में फिनइन्वेस्ट ने प्रकाशक कंपनी मोंदादोरी को सीआईआर से खरीदा और मिलान कोर्ट ने उसी मामले में यह फैसला सुनाया है. कंपनी के अधिग्रहण को जिस जज ने मंजूरी दी उसे बाद में भ्रष्टाचार के आरोप में जेल जाना पड़ा.

प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लूस्कोनी की बेटी मरीना ने इस फैसले पर कहा है कि इटली की न्यायपालिका उनके पिता के खिलाफ आक्रामक मुद्रा में है. इससे पहले फिनइन्वेस्ट को 75 करोड़ यूरो हर्जाने के तौर पर अदा करने का आदेश दिया गया जिसके खिलाफ उसने अपील की थी. 2009 में आए इस फैसले में कहा गया था कि जज को रिश्वत दिए जाने के मामले में बर्लूस्कोनी भी जिम्मेदार हैं.

Berlusconi Tremonti Italien Rom Finanzkrise NO FLASH
तस्वीर: AP

रिश्वत का आरोप झेलने वाले जज को 2007 में भ्रष्टाचार का दोषी पाया गया और उसे दो साल नौ महीने की सजा सुनाई गई. जज को रिश्वत देने वाले फिनइन्वेस्ट कंपनी के वकील को एक साल छह महीने की सजा मिली.

सीआईआर कंपनी के अध्यक्ष सिल्वियो बर्लूस्कोनी के प्रतिद्वंद्वी कार्लो दे बेनेडेट्टी एक साप्ताहिक पत्रिका और अखबार चलाते हैं. अखबार और मैगजीन में सिल्वियो बर्लूस्कोनी के सेक्स स्कैंडल को काफी प्रमुखता से छापा गया है. सिल्वियो बर्लूस्कोनी की बेटी मरीना का कहना है कि वह इस फैसले के खिलाफ अपील करेंगी और वह मानती हैं कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है. वहीं जज का कहना है कि हर्जाने को तुरंत चुकाना होगा.

इटली के 74 साल के प्रधानमंत्री सिल्वियो बर्लूस्कोनी हाल के महीनों में कई बार कोर्ट में पेश हो चुके हैं. उन पर भ्रष्टाचार, एक नाबालिग के साथ सेक्स करने सहित कई अन्य आरोप हैं. मुश्किलों में घिरे बर्लूस्कोनी कह चुके हैं कि वह फिर चुनाव में खड़े नहीं होंगे. बर्लूस्कोनी का दावा है कि वह न्यायपालिका से पीड़ित हैं.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए जमाल

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी