1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

अमेरिका में पैदा हुआ गबरू बच्चा

२१ जुलाई २०११

पैदाइश के वक्त एक स्वस्थ बच्चे का वजन पौने तीन से साढ़े चार किलोग्राम तक होता है. लेकिन अमेरिका में सात किलो 300 ग्राम के बच्चे ने जन्म लिया है. बच्चे का सीना 17 इंच चौड़ा है. लेकिन उसके मां बाप मायूस हो रहे है.

https://p.dw.com/p/120cB
तस्वीर: fotolia

अमेरिकी प्रांत टेक्सस के गुड शेपर्ड मेडिकल सेंटर के बाहर मीडिया का जमावड़ा लगा है. फोटोग्राफर 16 पाउंड के नवजात बच्चे की एक तस्वीर पाना जा रहे हैं. बच्चे के वजन से डॉक्टर भी हैरान हैं. डॉक्टर जॉन किर्क कहते हैं, "16 पाउंड के बच्चे कभी कभार ही दिखते हैं."

अमेरिका में देर रात तक चलने वाले कॉमेडी शोज से लेकर सुबह के हल्के टीवी शोज में इसी बच्चे का जिक्र हो रहा है. ब्राउन नाम का यह नवजात अचानक दुनिया भर में सुर्खियां बटोरने लगा है. बच्चे की मां जैनेट जॉनसन इससे दुखी हैं. वह कहती हैं, "शुरू में यह अच्छा लगा लेकिन आगे यही बात ब्राउन को परेशान करेगी. उससे सब लोग वजन पूछेंगे."

बच्चे की मां जैनेट ब्राउन को मधुमेह की बीमारी है. डॉक्टरों ने अंदाजा लगाया कि जैनेट के बच्चे का वजन 12 से 13 पाउंड के बीच होगा. लेकिन सबसे पहले बच्चे को हाथ में लेने वाली एक नर्स ने कहा, "जैसे ही मैंने उसे गोद में उठाया, मेरी बांहे झुकने लगीं. उसे अभी ऐसे कपड़े पहनाए गए हैं जो एक साल बच्चे के पहनाए जाते हैं."

अब तक ऑपरेशन के जरिए 8,000 प्रसव करवा चुके डॉक्टर किर्क के मुताबिक, "हमें बिल्कुल भी अहसास नहीं था कि बच्चे का इतना वजन होगा. अच्छी बात यह है कि वह पूरी तरह स्वस्थ भी है."

वैसे सबसे ज्यादा वजन वाले बच्चे का रिकॉर्ड 1955 में पैदा हुए इटली के बच्चे को जाता है. उसका वजन 22 पाउंड 8 औंस था, यानी करीब साढ़े 10 किलोग्राम.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: ए कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें