1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ओस्लो में बम धमाका और फायरिंग, 17 की मौत

२३ जुलाई २०११

दो हमलों से दहली नॉर्वे की राजधानी ओस्लो. धमाके और उसके बाद हुई फायरिंग में कम से कम 17 लोग मारे गए. पुलिस के भेष में आए हमलावर ने सत्ताधारी लेबर पार्टी के युवा कैंप पर अंधाधुंध गोलीबारी की. संदिग्ध गिरफ्तार.

https://p.dw.com/p/1224Z
तस्वीर: dapd

शुक्रवार को ओस्लो में नॉर्वे के प्रधानमंत्री कार्यालय के पास की एक सरकारी इमारत में पहले धमाका हुआ. धमाके में सात लोग मारे गए. धमाके के कुछ ही घंटों बाद ओस्लो के उटोइया द्वीप में चल रहे यूथ कैंप पर पुलिस की वर्दी में आए हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग की. 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कई गंभीर रूप से घायल हैं.

पुलिस ने एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. नॉर्वे के न्याय मंत्री क्नूट स्टोरबेरगेट ने ने कहा, "एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है. मुझे ऐसी जानकारी मिली है कि वह नॉर्वे का ही है. फिलहाल इस बारे में ज्यादा जानकारी नहीं जा सकती. अभी कुछ कहना काफी जल्दबाजी होगी."

Verletzte bei Explosion in Regierungsviertel in Oslo
तस्वीर: dapd

पुलिस ने आशंका जताई है कि यूथ कैंप की वारदात में मृतकों की संख्या बढ़ सकती है. चश्मदीदों के मुताबिक पुलिस के भेष में आए बंदूकधारी ने सत्ताधारी लेबर पार्टी यूथ कैंप के पास पहुंचते ही फायरिंग शुरू कर दी. मौके पर मौजूद एमेली बेरसास के मुताबिक, "मैं कई लोगों को भागते और चीखते हुए देखा. मैं पास की ईमारत में घुसी और बिस्तर के नीचे छुप गई. यह बहुत डरावना अनुभव था. एक बार तो इमारत के काफी करीब फायरिंग होने लगी. ईमारत पर भी गोलियां लगीं. दूसरे कमरे के लोग चीखने लगे. ऐसी घटनाएं नॉर्वे के लिए सच जैसी नहीं है. हम सुनते थे कि ऐसी घटनाएं तो अमेरिका में होती हैं."

A victim is carried to a waiting ambulance in central Oslo, Friday July 22, 2011, following an explosion that tore open several buildings including the prime minister's office, shattering windows and covering the street with documents.(Foto:Berit Roald, Scanpix, Norway/AP/dapd) NORWAY OUT:
तस्वीर: dapd

नॉर्वे पुलिस ने आशंका जताई है कि कुछ जगहों पर विस्फोटक छुपाए गए हो सकते हैं. पुलिस ने प्रधानमंत्री कार्यालय के पास हुए धमाके को बम हमला करार दिया है. पुलिस कमिश्नर के मुताबिक बम धमाके और फायरिंग की घटना में आपसी संबंध हैं. हालांकि पुलिस ने आधिकारिक रूप से कहा है, "अभी हमारे पास साजिश से जुड़ी कोई कहानी नहीं है. फिलहाल हम साजिश पर काम भी नहीं कर रहे हैं. अभी हालत नियंत्रण में करना ही प्राथमिकता है."

अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है. देर रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में प्रधानमंत्री येंस स्टॉल्टनबेर्ग ने कहा, "लोग ऐसे भयानक अनुभव से गुजरे, जिसकी बहुत कम लोग कल्पना कर सकते हैं. आने वाले दिन बताएंगे कि इसके लिए जिम्मेदार कौन हैं और उन्हें किस तरह की सजा दी जाती है. जिस किसी ने भी हम पर हमला किया है उसे नॉर्वे जवाब देता है कि तुम हमें तबाह नहीं कर सकते. तुम हमारे लोकतंत्र और बेहतर दुनिया के हमारे विचार को नष्ट नहीं कर सकते."

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़