1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

16 दिन में 75 लाख लीटर बीयर पी गए लोग

५ अक्टूबर २०११

दुनिया के सबसे बड़े बीयर फेस्टिवल में इस साल लोग 16 दिनों के भीतर रिकॉर्ड 75 लाख लीटर बीयर पी गए. म्यूनिख में पिछले साल की तुलना में इस साल लोगों ने 50 लाख लीटर बीयर ज्यादा उड़ाई है.

https://p.dw.com/p/12lbe
तस्वीर: AP

आर्थिक मोर्चे पर जर्मनी में माहौल थोड़ा बुझा बुझा सा है लेकिन म्यूनिख के प्रसिद्ध बीयर फेस्टिवल पर इसका कोई असर देखने को नहीं मिला. वैसे तो फेस्टिवल में हमेशा की तरह से प्रमुख रूप से जर्मनी और बवेरिया प्रांत के ही लोग आए लेकिन दूसरे देशों से भी कम से कम 10 लाख लोग बीयर के सुरूर में खोने म्युनिख पहुंचे. इनमें सबसे ज्यादा संख्या इटली, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया से आए लोगों की थी. बीयर फेस्टिवल के टेंटों में इस साल करीब 69 लाख लोग आए. पिछले साल यहां 64 लाख लोग आए थे और तब इन लोगों ने कुल 70 लाख लीटर बीयर पी थी.

तो क्या औसतन एक से सवा लीटर बीयर ही यहां आने वाला शख्स पीता है. ये तो बड़ी हैरत की बात है कि इतनी दूर बीयर पीने के लिए आएं और महज एक लीटर बीयर ही पी कर चलते बने. इसका जवाब ये है कि बीयर पीने वालों की इस जमात में लाखों लोग ऐसे भी हैं जो फेस्टिवल में आकर भी बीयर को हाथ तक नहीं लगाते. आयोजकों को इस बात की खुशी है कि बीयर की बढ़ी कीमत पर भी बीयर की मांग कम नहीं पड़ी और पूरा स्टॉक निकल गया.

Flash Galerie Dirndls und Oktoberfest 12
तस्वीर: picture alliance / dpa

बीयर से तर हुए गले को सुखाने के लिए 118 बैल और 53 बछड़ों के साथ ही हजारों मुर्गियां भी आग में भून दी गईं जिससे कि नर्म गोश्त का जायका लोगों के मिजाज के साथ ही पेट की भूख भी शांत कर सके. इस साल के फेस्टिवल की कामयाबी में लगातार मौजूद रहे गर्म मौसम ने भी बड़ी भूमिका निभाई है. मेहमानों और आयोजकों का कहना है कि गर्म मौसम की वजह से बीयर के साथ ही बिना अल्कोहल वाले ड्रिंक भी लोगों ने छक कर पिए.

म्यूनिख पुलिस का कहना है कि पिछले साल की तुलना में इस बार आयोजन शांतिपूर्ण रहा. पूरे मेले के दौरान उसे 2175 बार कार्रवाई के लिए हरकत में आना पड़ा जो पिछले साल के मुकाबले 100 बार कम है. अधिकारियों के मुताबिक मेहमानों के बीच एक दूसरे के साथ झगड़े में बीयर के मगों का इस्तेमाल भी इस साल पिछले साल कम हुआ और अल्कोहल की वजह से बेसुध हुए लोगों की तादाद भी इस बार पिछले साल के मुकाबले कम रही है. मेले के समापन पर जारी की गई पुलिस रिपोर्ट के मुताबिक, "खुशी की बात है कि बीयर के गिलास से एक दूसरे पर हमला करने की घटनाएं इस साल नहीं हुई."  कुछ छोटे मोटे मामले हुए लेकिन पिछले साल की तुलना में उनकी संख्या कम रही है. म्यूनिख के मेयर क्रिस्टियान उडे ने इस बार के आयोजन को ड्रीम अक्टूबरफेस्ट बताते हुए कहा, "अक्टूबरफेस्ट में आखिरी दिन तक माहौल बेहद शानदार था."

Flash Galerie Dirndls und Oktoberfest 11
तस्वीर: picture alliance / dpa

बीयर फेस्टिवल की इस साल 201वीं सालगिरह थी हालांकि आयोजन के लिहाज से 178वां आयोजन था. दो बार हैजा फैलने और दो विश्वयुद्धों के दौरान राजनीतिक, आर्थिक संकट के दौर में कई बार इसका आयोजन नहीं किया गया. इस साल मेले में पिछले मेलों की तुलना में 11 नए लोग भी आए थे. सबसे ज्यादा बार चैंपियन रही बायर्न म्युनिख फुटबॉल टीम ने अपने 11 खिलाड़ियों को पहली बार इस आयोजन में आधिकारिक तौर पर शामिल होने की अनुमति दी. सीजन की बेहतरीन शुरूआत से खुश हुए फुटबॉल अधिकारियों ने खिलाड़ियों को इस जश्न में शामिल होने का मौका दिया.

मेले के दौरान व्यवस्था देख रहे अधिकारियों के खोया पाया विभाग को 4750 खोई हुई चीजें मिलीं. इनमें एक वाइकिंग हेल्मेट, एक मेगाफोन और नकली दांतों का एक सेट भी था. इनके अलावा अधिकारियों को 1045 पासपोर्ट, 390 मोबाइल फोन और 48 बच्चे भी खोए हुए मिले जिन्हें वापस उनके मालिकों और परिवारों तक पहुंचा दिया गया.

रिपोर्टः एएफपी,रॉयटर्स/एन रंजन

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी