1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

ऑस्ट्रेलिया में सैमसंग टेबलेट की बिक्री पर बैन

१३ अक्टूबर २०११

ऑस्ट्रेलिया में दायर पेटेंट के मुकदमे में सैमसंग की हालत खस्ता. संघीय अदालत ने ऑस्ट्रेलिया में सैमसंग के टेबलेट की बिक्री पर प्रतिबंध लगाया. एप्पल का आरोप है कि सैमसंग ने उनकी नकल की और पेटेंट चुराए हैं.

https://p.dw.com/p/12r4O
तस्वीर: picture-alliance/dpa

जर्मनी और नीदरलैंड्स के बाद ऑस्ट्रेलियाई कोर्ट ने सैमसंग को यह झटका दिया है. गुरुवार को फेडरल कोर्ट की जस्टिस एनाबेला बेनेट ने अगले आदेश तक सैमसंग गैलेक्सी टैब 10.1 की बिक्री पर रोक लगा दी. अदालत ने कहा कि एप्पल और सैमसंग का पेटेंट विवाद सुझलने के बाद ही सैमसंग ऑस्ट्रेलिया में गैलेक्सी टैब बेच सकेगा.

एप्पल ने जुलाई में ऑस्ट्रेलिया में सैमसंग के खिलाफ मुकदमा दायर किया. एप्पल का आरोप है कि सैमसंग ने उसकी टचस्क्रीन तकनीक की नकल की. अदालत भी मान रही है कि मुकदमा एप्पल के पक्ष में झुक रहा है. इसी के चलते सैमसंग टेबलेट की बिक्री पर अस्थायी समय के लिए पाबंदी लगा दी गई.

Ideenklau-Streit von Apple und Samsung
तस्वीर: picture alliance / dpa

कोर्ट के आदेश के बाद जारी एक बयान में सैमसंग ने कहा, "हम फैसले से निराश हैं और सैमसंग अपने विकल्पों के लिए कानूनी सलाह मशविरा करेगा." सैमसंग को भरोसा है कि ऑस्ट्रेलियाई अदालत में सितंबर में दायर एक दूसरे मुकदमे में उसकी जीत होगी. सैमसंग ने एप्पल पर वायरलैस तकनीक से छेड़छाड़ करने का आरोप लगाया है.

सैमसंग की प्रतिष्ठा को धक्का

अदालत के आदेश से दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग को तगड़ा झटका लगा है. सैमसंग क्रिसमस को ध्यान में रखकर ऑस्ट्रेलिया में कई नए प्रोडक्ट उतारने की तैयारी कर रहा था. अब रणनीति गड़बड़ा गई है. जर्मनी और नीदरलैंड्स की अदालतें पहले ही मान चुकी हैं कि सैमसंग ने एप्पल की बौद्धिक संपदा का अनुचित इस्तेमाल किया.

अमेरिकी कंपनी एप्पल और कोरियाई कंपनी सैमसंग के बीच इस वक्त 10 देशों में पेटेंट पर कानूनी लड़ाई चल रही है. स्मार्टफोन्स और टैबलेट के मामले में सैमसंग पर नकलची होने के आरोप लगने लगे हैं. दुनिया की नंबर एक टेलीविजन कंपनी सैमसंग स्मार्टफोन्स के बाजार में दूसरे स्थान पर है. सैमसंग ने नया दौर शुरू करने या नई खोज के जरिए लोगों को अपनी ओर नहीं खींचा है.

Ideenklau-Streit von Apple und Samsung
तस्वीर: picture alliance / dpa

तकनीकी क्षेत्र के जानकार भी मानते हैं कि सैमसंग ने एप्पल की काफी नकल की है. डिब्बे की पैकिंग से लेकर फोन और टेबलेट के डिजायन तक सैमसंग ने एप्पल से ही मारे हैं. सैमसंग के भीतर अब खुद इस मुद्दे पर बहस चल रही है कि मौलिक और अनूठा प्रोडक्ट उतारे बिना कंपनी स्मार्टफोन्स और टैबलेट्स के बाजार में कब तक टिक सकेगी.

रिपोर्ट: एपी, डीपीए/ओ सिंह

संपादन: ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी