1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

छोटी सी ज्योति की बड़ी कहानी

१७ दिसम्बर २०११

भारत की ज्योति आमगे दुनिया की सबसे छोटे कद की महिला हैं. 62.8 सेंटिमीटर की ज्योति 18 साल की हैं. उनका कद भले ही छोटा है लेकिन उनकी आंखों में बड़े सपने हैं. वह बॉलीवुड फिल्मों में आना चाहती हैं.

https://p.dw.com/p/13Ug8
ज्योति अमागेतस्वीर: picture-alliance/dpa

नागपुर में गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के लंदन दफ्तर से आए प्रतिनिधियों ने ज्याति और उसके करीबी जानकारों के साथ एक समारोह में ज्योति के कद को नापा. दो फुट से थोड़ी सी लंबी ज्योति की आंखें आंसुओं से भर आईं जब गिनीज बुक के अफसरों ने उसे विश्व की सबसे कम कद वाली महिला का खिताब दिया. अपनी सबसे सुंदर रेशम की साड़ी पहने ज्योति ने कहा, "मेरी वजह से नागपुर को अब पूरी दुनिया देख रही है. अब सबको पता चलेगा कि नागपुर कहां है." समारोह के बाद ज्योति ने अपने जन्मदिन के लिए बने खास केक को काटा और कहा कि वह स्कूल के बाद और पढ़ाई करना चाहती हैं और एक दिन बॉलिवुड में अपनी किस्मत आजमाना चाहती हैं.

Jyoti Amge aus Indien
तस्वीर: picture-alliance/dpa

ज्योति के बारे में गिनीज बुक के रॉब मलॉय का कहना है, "ज्योति हमें दिखाती हैं कि हमें बड़ा होने के बजाय हमारे बीच के अंतर को लेकर खुश होना चाहिए." ज्योति के इस रिकॉर्ड से पहले 22 साल की अमेरिकी ब्रिजेट जॉर्डेन दुनिया की सबसे कद में छोटी महिला थीं.लेकिन ज्योति जॉर्डेन से भी करीब सात सेंटीमीटर छोटी हैं. वैसे ज्योति की यह पहली रिकॉर्ड नहीं है. इससे पहले वह पूरे विश्व में सबसे छोटे कद वाली टीनेजर थीं, लेकिन 18 साल की उम्र पहुंचने के बाद यह खिताब दुनिया की सबसे छोटी महिला में बदल गया है.

गिनीज बुक के मुताबिक पिछले दो सालों में ज्योति का कद एक सेंटीमीटर से कम बढ़ा है. गिनीज बुक में विश्लेषकों का मानना है कि ज्योति को एकॉन्ड्रोप्लैसिया है, जिससे वह जिंदगी में और लंबी नहीं हो सकेंगी. लेकिन ज्योति खुश हैं. खिताब मिलने का मतलब है कि उन्हें जापान और इटली जैसे देशों में बुलाया जा रहा है जहां वह गिनीज बुक के बाकी रिकॉर्ड पाने वालों से मिलेंगी और दर्शकों का मनोरंजन करेंगी. लेकिन पूरे इतिहास में कद में सबसे छोटी महिला का खिताब अब भी पॉलीन मुस्टर्स का है, जो 1976 से लेकर 1895 में नीदरलैंड्स में रहती थीं. उनका कद केवल 61 सेंटिमीटर था, ज्योति से लगभग दो सेंटीमीटर कम. उनका रिकॉर्ड आज तक कोई नहीं तोड़ पाया है.

रिपोर्टः डीपीए, एएफपी/एमजी

संपादनः महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें