1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

जेएफके लाइब्रेरी में शामिल हुए उनके नए टेप

२४ जनवरी २०१२

जॉन एफ केनेडी संग्रहालय में अब केनेडी की मृत्यु से पहले की बातें सुनी जा सकेंगी. संग्राहलय में पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति जेएफके की बैठकों और फोन पर हुई बातों की 45 घंटों की नई रिकॉर्डिंग रखी जा रही हैं.

https://p.dw.com/p/13ouY
तस्वीर: picture-alliance/dpa

इन टेपों में कई अहम मुद्दों पर केनेडी को चर्चा करते हुए सुना जा सकता है. इसमें विएतनाम के संघर्ष और सोवियत संघ के साथ रिश्तों पर की गई बातें भी शामिल हैं. साथ ही चुनावों से जुड़ी उनकी नीतियों पर भी चर्चा सुनी जा सकती है. इसके आलावा उनके बच्चों के साथ बातचीत भी इन टेपों में मौजूद है.

जॉन एफ केनेडी संग्रहालय में पहले भी केनेडी के कई टेप मौजूद हैं. अब इन नए टेपों के आ जाने से यहां कुल 260 घंटों की रिकॉर्डिंग जमा हो गई है. उनकी ह्त्या से पहले के टेपों में उन्हें अपने अधिकारियों से यह कहते हुए सुना जा सकता है कि वह इंडोनेशिया के जनरल के साथ एक बैठक स्थगित करना चाहते हैं क्योंकि उनके पास समय नहीं है, "मैं शुक्रवार को केप जा रहा हूं, लेकिन मैं उन्हें मंगलवार को मिल सकता हूं."

केनेडी संग्रहालय की अभिलेख प्रमुख मॉरा पॉर्टर का कहना है कि शायद केनेडी इन्हें इसलिए इकठ्ठा कर रहे थे ताकि वह इन्हें बाद में अपनी जीवनी लिखने के लिए इस्तेमाल कर सकें या फिर शायद उन्हें इस बात की चिंता थी कि सेना उनके काम को गलत रूप से प्रस्तुत कर सकती है और वह इस तरह से दिखा सकते थे कि उनकी क्या बातचीत हुई.

John F. Kennedy Junior - Taufe
तस्वीर: picture-alliance / dpa

इन टेपों में केनेडी के आखिरी तीन महीनों की रिकॉर्डिंग हैं. चुनाव के बारे में चर्चा करते हुए वह एक टेप में अपने राजनैतिक सलाहकारों से युवा लोगों के बारे में पूछ रहे हैं, "हम उन्हें क्या पेश कर सकते हैं? हम उम्मीद करते हैं कि हम उनसे सफलता की बात करें, लेकिन आम आदमी के लिए सफलता कुछ भी नहीं है. वह असफल नहीं है, लेकिन वह बहुत सफल भी नहीं है. और जो लोग सच में सफल हैं वे हमारी कोशिशों को पसंद नहीं करते."

केनेडी संग्रहालय ने 1983 में इन टेपों को जमा करना शुरू किया. संग्रहालय के अनुसार इन्हें इकठ्ठा करने में दस साल का समय लगा. 1993 तक सरकारी एजेंसियों की मदद से सारे टेप संग्रहालय को सौंप दिए गए थे. हालांकि इनमें सुरक्षा के लिहाज से गुप्त जानकारियों वाले टेप नहीं हैं.

पॉर्टर बताती हैं कि जेएफके एक बेहद समझदार व्यक्ति थे और उन्हें इस बात की काफी फिक्र रहती थी कि लोगों के आगे उनकी क्या छवि बनती है. पर साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि टेप में यह भी सुना जा सकता है कि कभी कभी जब वह ऊब जाते थे या गुस्से में होते थे तो गाली दे कर भी बात करने लगते थे. पॉर्टर का कहना है कि इन टेपों को सुन कर लोग जीएफके के बारे में नई बातें जान पाएंगे और उनकी आवाज सुन कर उनके होने का अहसास भी होगा.

रिपोर्ट: एपी/ईशा भाटिया

संपादन: महेश झा

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें